Kedar Kashyap on CM Face

Kedar Kashyap on CM Face: बैठक से पहले सीएम फेस को लेकर बीजेपी विधायक का बड़ा बयान, कहा- ‘आदिवासी मुख्यमंत्री..’

Kedar Kashyap on CM Face: बैठक से पहले सीएम फेस को लेकर बीजेपी विधायक का बड़ा बयान, कहा- 'आदिवासी मुख्यमंत्री..'

Edited By :  
Modified Date: December 5, 2023 / 01:42 PM IST
,
Published Date: December 5, 2023 11:40 am IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में सीएम फेस को लेकर काफी हलचल मची हुई है। इसे लेकर आज राजधानी दिल्ली में सीएम फेस को लेकर पीएम मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा अहम बैठक बुलाई गई है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भी दिल्ली रवाना हो चुके हैं। कहा जा रहा है कि वे भी इस बैठक में शामिल हो सकते हैं। इसी बीच सीएम फेस को लेकर अब बीजेपी विधायक केदार कश्यप का बड़ा बयान सामने आया है।

Read More: MP Vidhan Sabha Chunav 2023: हार के बाद कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, प्रदेश महामंत्री समेत इन दिग्गजों ने पीसीसी चीफ को भेजा इस्तीफा 

भाजपा में आदिवासी मुख्यमंत्री की बात चल रही है, इस सवाल पर केदार कश्यप ने कहा कि हमारा उद्देश्य था कि हमारी सरकार बने। सभी जगह बेहतर परिणाम आए हैं और सबका समर्थन प्राप्त हुआ है। सबका साथ सबका विकास यही लेकर चलते हैं। विधायक दल की बैठक के बाद सीएम का फैसला होगा। वहीं, सीएम बनने की इच्छा रखने वाले सवाल पर केदार कश्यप ने कहा, कि मैंने दावा नहीं किया है।भाजपा ने पद प्रतिष्ठा सम्मान दिया हैं। मुझे विधायक, मंत्री, प्रदेश में महामंत्री की जिम्मेदारी दी गई। इसे बड़ा दायित्व और क्या हो सकता है।

Read More: CM Face meeting: सीएम फेस को लेकर पीएम मोदी ने बुलाई अहम बैठक, इन नामों पर लग सकती है मुहर…! 

बस्तर और सरगुजा की सीट पर मिली बढ़त को लेकर केदार कश्यप ने कहा, कि कांग्रेस ने 75 पार की बात कही थी। लेकिन सारे दिग्गज नेता हार गए हैं।  पीसीसी चीफ दीपक बैज घमंड के साथ कहते थे मैं केवल फॉर्म भरने जाऊंगा, वोट मिल जायेगा फिर प्रमाण पत्र लूंगा। कांग्रेस ने जनता को टॉलरेट किया है। भाजपा के मंडल अध्यक्ष ने उन्हें हराया है। बुलडोजर को लेकर भाजपा नेता केदार कश्यप ने कहा, कि भ्रष्टाचार और कुशासन पर बुलडोजर चलेगा। जो गलत करेगा, उस पर बुलडोजर चलेगा। हमारे कार्यकर्ताओ में जोश है.. जुनून हैं..।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers