Kash Foundation organizes blood donation camp

काश फाउंडेशन ने लगाया रक्तदान शिविर, थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों को मिल रही है जिंदगी…

काश फाउंडेशन ने लगाया रक्तदान शिविर : Kash Foundation organizes blood donation camp, children suffering from Thalassemia are getting life...

Edited By :   Modified Date:  May 30, 2023 / 04:34 PM IST, Published Date : May 30, 2023/4:34 pm IST

रायपुर। थैलेसीमिया बच्चों के लिए यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड और रायपुर वेलफेयर फाउंडेशन सोसाइटी ने ब्लड डोनेशन कैंप लगाया। जिसमें 31 यूनिट ब्लड डोनेशन हुआ, काश फाउंडेशन की फाउंडर काजल सचदेव का कहा कि गर्मी की वजह से थैलेसीमिया बच्चों को ब्लड नहीं मिल पा रहा था । इनके जीवन का आधार ही ब्लड चढ़ाना है। इन बच्चों को हर 15 दिन में ब्लड लगाना पड़ता है ब्लड नहीं मिलने पर यह बच्चे कमजोर हो जाते हैं।

Read More: इंटरनेट नहीं चला पाएंगे इस जिले के लोग, प्रशासन ने लगाई पाबंदी, इस वजह से लिया गया फैसला

काश फाउंडेशन हर महीने इन बच्चों के लिए ब्लड डोनेशन कैंप लगाता है। ताकि इन बच्चों को ब्लड की कमी ना हो ऐसे बच्चे रोज ही सेंटर में निःशुल्क ब्लड लगाने आते हैं और उनकी बाकी समस्याओं का भी निवारण काश फाउंडेशन करता आ रहा है। इस नेक कार्य में रायपुर वेलफेयर फाउंडेशन के सभी सदस्य रमेश अग्रवाल, सुरेश सचदेव, जय प्रकाश अग्रवाल ,संदीप कुकरेजा सुभाष अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल मुकेश बंसल, अरुण गोयनका, हरि सचदेव, संजय बंसल , विवेक साहू विवेक साहू जयदीप ब्लड बैंक का काफी सहयोग रहा।

यह भी पढ़े ;  आदिवासियों का अनोखा ताजमहल, जहां अपनों की याद में गाड़ा जाता है पत्थर, जानें हजारों साल पुरानी परंपरा की मान्यता…