Kalicharan Maharaj: कांग्रेस के अयोध्या न जाने को लेकर धर्मगुरु कालीचरण का बड़ा बयान, कहा कुछ ऐसा कि मच गया बवाल | Kalicharan Maharaj | Congress Rakshas

Kalicharan Maharaj: कांग्रेस के अयोध्या न जाने को लेकर धर्मगुरु कालीचरण का बड़ा बयान, कहा कुछ ऐसा कि मच गया बवाल

Kalicharan Maharaj | Congress Rakshas: कांग्रेस के अयोध्या न जाने को लेकर कालीचरण महाराज का बड़ा बयान सामने आया है।

Edited By :   |  

Reported By: Rajesh Mishra

Modified Date: January 16, 2024 / 02:51 PM IST
,
Published Date: January 16, 2024 2:51 pm IST

Kalicharan Maharaj called Congress Rakshas: रायपुर। कांग्रेस के अयोध्या न जाने को लेकर कालीचरण महाराज का बड़ा बयान सामने आया है। कालीचरण महाराज ने कांग्रेस को राक्षस बताया। कहा- भूत पिशाच निकट नहीं आवे महावीर जब नाम सुनावें। जिन्होंने राम का ही विरोध कर दिया वो राक्षस है, राक्षस कैसे जाएँगे। भगवान के पास राक्षस जा नहीं सकते जहाँ हनुमान जी हैं।

Read more: Sidharth Malhotra के साथ रोमांटिक हुईं कियारा आडवाणी, बर्थडे पर शेयर किया रोमांटिक वीडियो 

वहीं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर अमर्यादित टिप्पणी करने के बाद सुर्खियों में आए कालीचरण महाराज का नाथूराम गोडसे को लेकर एक और बयान आया है। उन्होंने नाथूराम गोडसे को फिर कोटि-कोटि नमस्कार किया। कहा- रघुपति राघव राजा राम, देश बचा गए नाथूराम।

इसके बाद कालीचरण महाराज ने शंकराचार्यों के अयोध्या न जाने को लेकर भी तंज कसा है। कहा कि प्रत्येक चरण एक पूर्णता ही है। कदम कदम बढ़ाकर मंज़िल तक पहुँच जाएँगे। एक मंदिर निर्माण होना भी हमारे लिए स्वप्न था। आशा ही नहीं थी कि राम मंदिर बनेगा। लेकिन अभी के यूपी और भारत के राजा ने बना दिया। हमारा स्वप्न साकार हो गया। पहले जगह भी तो हिंदुओं के पास नहीं थी।

Read more: Ram Mandir Scam: हो जाएं अलर्ट! प्रभु श्री राम के नाम पर चल रहे ऐसे स्कैम, भावनाओं में बहकर न करा लें भारी नुकसान 

Kalicharan Maharaj called Congress Rakshas: सभी साधुओं से आह्वान करता हूँ अपना अहंकार को छोड़े और राजा का साथ देवे। ढाई हज़ार साल बाद राजा सम्राट के बाद हमे राजा मिले है। अयोध्या तो झांकी है काशी मथुरा और 5 लाख मंदिर बाकी है इसलिए सारे हिन्दू साथ दे। साधु संत अहंकार को चूल्हे में डाले और जो राजा हिंदुत्व का काम कर रहा है उसका साथ दे।

 

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करे

 
Flowers