रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। यहां एक युवती सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर कई बेरोजगारों से ठगी कर रही थी। हालांकि मामले का खुलासा होने पर पुलिस ने आरोपी युवती को गिरफ्तार कर लिया है।
आपने अब तक कई लोगों से सुना होगा कि सरकारी नौकरी लगाने के लिए सेटिंग जरूरी होती है। ऐसा ही कुछ खेल छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चल रहा है। दरअसल, यह पूरा मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है, जहां शासकीय नौकरी लगवाने के नाम पर युवाओं से पैसे लिए जा रहे हैं। युवती बेरोजगारों को वन रक्षक पद पर नौकरी लगाने झांसा देकर उन्हे ठगी का शिकार बना रही थी। जानकारी के अनुसार युवती जॉब कंसलटेंसी फर्म खोलकर बेरोजगारों को जाल में फंसाती और सरकारी नौकरी दिलवाने की बात कहकर पैसों की मांग करती थी।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
धान के साथ-साथ सब्जी और फलों का कटोरा भी बनेगा…
11 hours ago