JCC Leader Amit Jogi Return to Congress: रायपुर: जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के शीर्ष नेता, पूर्व विधायक अमित जोगी और रेणू जोगी क्या कांग्रेस ने वापसी करने जा रहे है? क्या उनकी पार्टी जनता कांग्रेस का कांग्रेस में विलय होने जा रहा है? और क्या कांग्रेस भी इस वापसी की पूरी तैयारी कर चुकी है? इन सभी सवालों का जवाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख दीपक बैज ने दिया है।
इस बारें में मीडियाकर्मियों की तरफ से पूछे गए सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए दीपक बैज ने कहा कि, ‘अभी तक इस तरह की परिस्थितियां नहीं बनी है। परिस्थितियां बनती है तो वरिष्ठ नेताओं से बात करेंगे।’ दीपक बैज ने आगे बताया कि उन्हें प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्र से नेताओं के कांग्रेस में वापसी के आवेदन मिल रहे है। कांग्रेस में उन नेताओं की वापसी करनी है या नहीं इसके लिए सात सदस्यीय कमेटी का गठन किया जा रहा है। समिति इस पर फैसला लेगी।
JCC Leader Amit Jogi Return to Congress : गौरतलब है कि कांग्रेस के सत्ता से बाहर होने के बाद जकाँछ नेता की कांग्रेस से निकटता बढ़ी है। पिछले दिनों संपन्न हुए रायपुर दक्षिण उपचुनाव में भी उनकी पार्टी ने कांग्रेस उम्मीदवार आकाश शर्मा को अपना निःशर्त समर्थन दिया था। इससे पहले डॉ चरणदास महंत ने भी अमित और रेणू जोगी से भेंट की थी। माना जा रहा है कि नगरीय निकाय चुनाव से ठीक पहले दोनों नेताओं की कांग्रेस में वापसी के साथ ही उनकी पार्टी का विलय भी कांग्रेस में हो जाएगा। हालांकि इस मसले पर दोनों ही पक्षों से अबतक कोई स्पष्ट बयान सामने नहीं आया है।
नहीं, अभी तक अमित जोगी की कांग्रेस में वापसी की पुष्टि नहीं हुई है। प्रदेश कांग्रेस प्रमुख दीपक बैज ने कहा है कि इस पर चर्चा और निर्णय के लिए सात सदस्यीय समिति का गठन किया जाएगा।
फिलहाल, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के कांग्रेस में विलय को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। माना जा रहा है कि नगरीय निकाय चुनाव से पहले इस पर निर्णय हो सकता है।
रायपुर दक्षिण उपचुनाव में जनता कांग्रेस ने कांग्रेस उम्मीदवार आकाश शर्मा को निःशर्त समर्थन दिया था, जिससे दोनों दलों के बीच नजदीकियों की संभावना बढ़ी है।
इस पर अंतिम निर्णय लेने के लिए कांग्रेस ने एक सात सदस्यीय समिति का गठन करने की योजना बनाई है। इसके बाद वरिष्ठ नेताओं से चर्चा की जाएगी।
अगर अमित जोगी और उनकी पार्टी कांग्रेस में शामिल होते हैं, तो यह छत्तीसगढ़ की राजनीति में महत्वपूर्ण बदलाव हो सकता है, खासकर आगामी चुनावों को देखते हुए।