Reported By: Sandeep Shukla
,Japanese Woman Unclaimed Bag | Image Source | IBC24
रायपुर: Japanese Woman Unclaimed Bag: प्रोफेसर कॉलोनी में एक स्थानीय युवक को कचरे के ढेर से एक लावारिस बैग मिला जिसमें जापान की एक महिला का पासपोर्ट, वीजा, एयर टिकट, लैपटॉप और बड़ी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स शामिल थे। यह बैग पुरानी बस्ती क्षेत्र में 20 दिसंबर 2024 को मिला था। बैग में टोक्यो से दिल्ली आने की टिकट समेत, विभिन्न शहरों में यात्रा करने की टिकट भी मौजूद थीं।
Japanese Woman Unclaimed Bag: युवक ने इस बैग के बारे में IBC 24 की टीम को सूचना दी। IBC 24 के द्वारा मामले में संज्ञान लेते हुए SSP लाल उमेद सिंह ने मामले का तुरंत संज्ञान लिया और पुरानी बस्ती थाना प्रभारी को घटनास्थल पर भेजा। बैग में मिले दस्तावेजों से यह पता चला कि महिला का नाम ओतसूबो फ़ुकिको है, जो जापान की राजधानी टोक्यो के पास स्थित नरिता क्षेत्र की निवासी हैं। दस्तावेजों में यह भी जानकारी मिली कि महिला मर्चेंट बैंकिंग सेक्टर से जुड़ी हैं और नार्नोलिया मर्चेंट बैंकर कंपनी से संबंधित हैं।
Japanese Woman Unclaimed Bag: बैग में मिली एयर टिकट से यह भी स्पष्ट हुआ कि महिला की टिकट 20 दिसंबर 2024 को टोक्यो से दिल्ली के लिए बुक थी और कुछ अन्य टिकट भी विभिन्न शहरों के लिए थीं। महिला की उम्र लगभग 65 साल के आसपास होने का अनुमान है। इस मामले में SSP ने बताया कि महिला के दस्तावेजों की जांच जारी है और जल्द ही महिला से संपर्क किया जाएगा। स्थानीय पुलिस ने इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है।