CM Sai inaugurated the Tribal Pride Day program

Janjatiya Gaurav Diwas 2024: सीएम साय ने किया जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ, अलग-अलग राज्यों के कलाकार देंगे मनमोहक प्रस्तुति

Janjatiya Gaurav Diwas 2024: सीएम साय ने किया जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ, अलग-अलग राज्यों के कलाकार देंगे मनमोहक प्रस्तुति

Edited By :  
Modified Date: November 14, 2024 / 06:13 PM IST
,
Published Date: November 14, 2024 6:13 pm IST

रायपुर। Janjatiya Gaurav Diwas 2024: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज दो दिवसीय जनजाति गौरव दिवस और अंतर्राज्यीय आदिवासी लोक नृत्य महोत्सव का शुभारंभ किया । साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में देश के अलग-अलग राज्यों की टीम पहुंची हैं । आज मुख्यमंत्री की मौजूदगी में लोक कलाकारों की टीम के सदस्यों ने अपने-अपने राज्य की वेशभूषा और नृत्य करते हुए मार्चपास्ट किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सभी को जनजाति गौरव दिवस की बधाई दी ।उन्होंने बिरसा मुंडा को याद करते हुए उन्हें नमन किया और सभी आदिवासी शहीदों को याद किया ।

Read More: Dev Diwali 2024 Puja Vidhi : कल मनाई जाएगी देव दिवाली, जानें क्या है पूजा का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि 

उन्होंने कहा कि, जनजाति गौरव दिवस की शुरुआत बुधवार को जशपुर से 10 किलोमीटर की पदयात्रा से हुई है । रायपुर में आज से दो दिवसीय राज्य स्तरीय आयोजन शुरू हुआ और शुक्रवार को सभी जिलों में जिला स्तरीय आयोजन किया जाएगा । इस मौके पर उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी को याद किया । उन्होंने कहा कि, आदिवासियों के सम्मान बढ़ाने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा ने ही किया है। इस दौर उन्होंने बताया कि शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार से समारोह को वर्चुअली संबोधित करेंगे।

Read More: Bihar cabinet ke faisle: नीतीश कैबिनेट ने लागू की ‘मुख्यमंत्री गृहस्थल क्रय योजना’, भूमिहीन परिवारों को दी जाएगी आर्थिक सहायता

Janjatiya Gaurav Diwas 2024: इस मौके पर आदिम जाति विकास मंत्री राम विचार नेताम ने कहा कि बिरसा मुंडा की जयंती को गौरव दिवस के रूप में मनाने के प्रधानमंत्री के निर्णय का आदिवासी समाज स्वागत करता है ।आदिवासियों के भविष्य को गढ़ने के लिए मोदी और साय सरकार लगातार काम कर रही है । आदिवासी महोत्सव पर PCC चीफ दीपक बैज ने कहा कि, बीजेपी सरकार को आदिवासियों से नफरत है । एक मुखौटा आदिवासी का लगा दिया गया है ।आदिवासियों को लूटा जा रहा है ऐसे आयोजन से कोई लाभ नहीं मिलने वाला है ।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers