ISKCON Temple Pran Pratishtha Raipur : रायपुर: शहर अब धर्मनगरी का स्वरुप लेता जा रहा हैं। यहां मौजूद श्रीराम मंदिर, श्री सालासर बालाजी मंदिर और श्री जगन्नाथ मंदिर के बाद टाटीबंध क्षेत्र में इस्कॉन मंदिर भी भक्तों के आकर्षण का केंद्र बनकर उभरेगा। आज रक्षाबंधन के खास मौके पर यहां श्री राधारास बिहारी जी की प्राण प्रतिष्ठा पूरी हुई। इस अवसर पर इस्कॉन से जुड़े बड़े संतों की उपस्थिति भी रही। संतो के अतिरिक्त रायपुर क्षेत्र के सांसद बृजमोहन अग्रवाल और स्टीयरिंग कमेटी के चेयरमैन और गोयल ग्रुप आफ इंडस्ट्रीज के चेयरमैन सुरेश गोयल के अतिरिक्त इस्कान मंदिर रायपुर के प्रेसिडेंट सिद्धार्थ महाराज, मुंबई खार घर मंदिर के प्रमुख सूरदास, भाजपा विधायक संपत अग्रवाल, अग्रवाल समाज के राजेश अग्रवाल भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।
इस अवसर पर प्रसिद्ध माधवाज रॉक बैंड वृंदावन द्वारा संगीतमय कार्यक्रम भी आयोजित किया गया जिसमें बड़ी संख्या में आएं भक्त खुद को झूमने से रोक नहीं पाएं। इसके साथ ही पूरा माहौल हरे कृष्णा हरे कृष्णा, हरे राम रहे राम के स्वर से गूंज उठा।
ISKCON Temple Pran Pratishtha Raipur बता दें कि आज विग्रहों का नए मंदिर में स्थापना किया गया। इस हेतु हवन के बाद सनातन पद्धति से सभी भगवानों का जल, दूध, दही, फूल और फलों के रस से अभिषेक किया गया। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में मुख्य रूप से आध्यात्मिक गुरु गौरांग दास प्रभु भी उपस्थित रहे। IBC24 से हुई खास बातचीत में उन्होंने कहा कि इस्कॉन मंदिर के शुभारंभ से छत्तीसगढ़ में स्पिरिचुअल टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा।
बता दें कि इस मंदिर का निर्माण 12 वर्षो में पूरा हुआ है। इसमें 13 शिखर बनाये गए है। हर शिखर पर सोने से बने कलश रखे गए हैं। इन हर सोने के कलश का वजन करीब 1.25 किलो है। मंदिर परिसर में ही 64 कमरों का सर्व सुविधा युक्त गेस्ट हाउस तैयार किया गया है। वही यहां आने वाले भक्तों की सुविधा और सुरक्षा भी ख़ास ख्याल रखा गया है। इस पूरे निर्माण में अबतक 50 करोड़ से अधिक की राशि खर्च की जा चुकी है।
ISKCON Temple Pran Pratishtha Raipur प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर पहुंचे सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि ये गौरव की बात है कि रायपुर का मंदिर, इस्कॉन का सबसे भव्य और खूबसूरत मंदिर है। उन्होंने मंदिर निर्माण में सहयोग करने वाले सभी का आभार व्यक्त किया। सांसद ने कहा प्राणप्रतिष्ठा के समय मूर्ति में भगवान प्रवेश करते है ऐसे आयोजन में शामिल होना काफी सौभाग्य की बात है। आगे कहा कि हमारे रायपुर में राम जी के भव्य मंदिर के बाद अब कृष्ण जी का भी भव्य मंदिर बना है। यानी रायपुर में राम और कृष्णा दोनों साथ है। सांसद ने बताया कि इस्कॉन केवल मंदिर बनाने का काम नहीं करता, लोगों में चरित्र निर्माण भी करता है। ये मंदिर सेवा का एक बड़ा केंद्र बने इसकी कामना करते है।
CG News: शहर में देशी पिस्टल लेकर घूम रहे थे…
8 hours ago