CG Ki Baat: शराब धांधली.. सरकार टाइट, क्या नया सिस्टम है राइट? शराब खरीदी-बिक्री का ये नया सिस्टम क्या वाकई करप्शन प्रूफ है? देखें रिपोर्ट

CG Ki Baat: शराब धांधली.. सरकार टाइट, क्या नया सिस्टम है राइट? शराब खरीदी-बिक्री का ये नया सिस्टम क्या वाकई करप्शन प्रूफ है? देखें रिपोर्ट

  •  
  • Publish Date - June 20, 2024 / 09:31 PM IST,
    Updated On - June 20, 2024 / 09:31 PM IST

CG Ki Baat: रायपुर। साय सरकार ने आबकारी विभाग के सिस्टम से FL-10 लाइसेंस को हटाकर, शराब खरीदी-बिक्री का नया प्लान तैयार कर लिया है। दावा है कि इससे बिचौलियों का सिंडिकेट असरहीन होगा और लोगों को क्वालिटी प्रोडक्ट सही दाम पर मिलेंगे। विपभ का दावा है साय सरकार ने पूरे भ्रष्टाचार तंत्र का सरकारीकरण करने की तैयारी कर ली है। क्या है नया सिस्टम, क्या था पुराना सिस्टम, क्या ये नया सिस्टम वाकई करप्शनप्रूफ और क्वालिटी प्रोडक्ट देने वाला है ? विपक्ष के आरोप कितने जायज हैं। देखिए ये खास रिपोर्ट

Read more: DEO Bharti Pradhan Suspend: छत्तीसगढ़ के इस जिले के डीईओ पर गिरी निलंबन की गाज, छह साल पुराने मामले में किया सस्पेंड 

पिछली कांग्रेस सरकार के दौरान का आबकारी घोटाला लगातार सुर्खियों में रहा। आरोप है कि तब सरकारी सिस्टम के समानांतर लिकर सिंडिकेट ने 2 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का घोटाला किया, जिसके चलते कई IAS और कारोबारी जेल की हवा खा रहे हैं तो कईयों पर ED-EOW के एक्शन की तलवार लटक रही है। साय सरकार ने तय किया है कि छत्तीसगढ़ बेवरेज कॉर्पोरेशन अब सीधे निर्माता कंपनियों से विदेशी शराब खरीदेगा। यानि अब से बिचौलियों द्वारा शराब की सरकारी दुकानों पर सप्लाई का सिस्टम बंद होगा। दावा है कि इससे करप्शन पर फुलस्टॉप लगेगा साथ ही सरकारी खजाने की कमाई बढ़ेगी।इधर, सरकार के दावे के उलट कांग्रेस नेता साय कैबिनेट कि इस फैसले को भ्रष्टाचारी तंत्र का सरकारीकरण बता रहे हैं।

Read more: Accident in Bhilai Steel Plant: भिलाई स्टील प्लांट में बड़ा हादसा, मालगाड़ी में फंसने से मजदूर की दर्दनाक मौत

अनुमान के मुताबिक, सालभर में छत्तीसगढ़ में करीब 11 हजार करोड़ रुपये की शराब बिकेगी, जिसका 80 फीसदी, यानी 8800 करोड़ रुपये की देसी शराब तो ढाई हजार करोड़ रुपये की विदेशी शराब है। अभी तक जारी सिस्टम के तहत बिचौलिए बाहरी निजी कंपनियों से शराब खरीदकर, सरकारी शराब बिक्री काउंटर्स पर सप्लाई करते थे, जिसके लिए सरकार 3 से 4 चुनिंदा लोगों को FL-10 लाइसेंस जारी करती थी। आरोप है कि सरकारी तंत्र को सेट कर ये बिचौलिए मोनोपॉली के जो कंपनी इन्हें ज्यादा कमीशन देता उन्हीं का माल सरकारी आउटलेट्स पर दिया करते थे। नतीजा ये कि सरकारी खजाने को चूना लगता और प्रदेश के लोगों को अच्छे ब्रांड की जगह घटिया क्वालिटी की शराब मिलती थी।

Read more: मानसून का पैगाम लेकर साइबेरिया से पहुंचे प्रवासी पक्षी, राजिम के किसान मानते हैं शुभ, शिकार पर देना होता है तगड़ा जुर्माना 

साय सरकार ने FL-10 लाइसेंस सिस्टम खत्म करते हुए दावा किया है कि अब से प्रदेश में सभी ब्रांडेड शराब सही और कम दाम पर उपलब्ध होगी। सवाल ये है क्या ये फैसला जल्द लागू हो पाएगा, क्योंकि कुछ ही महीने पहले ही सरकार ने FL-10 लाइसेंस जारी किए हैं, सप्लायर्स का सरकार से एक साल का एग्रीमेंट हो चुका है।ऐसे में सप्लायर्स इसे कोर्ट में चैलेंज कर सकते हैं, बताया जाता है इसके लिए सरकार हाईकोर्ट में कैविएट दायर करने की तैयारी में है। सबसे बड़ा सवाल है, कि शराब खरीदी-बिक्री का ये नया सिस्टम क्या वाकई करप्शन प्रूफ है?

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp