Raipur South Assembly By-Election 2024:रायपुर। रायपुर दक्षिण सीट पर हो रहे उपचुनाव में प्रचार चरम पर है। दोनों पक्षों के दर्जनों दिग्गजों को प्रचार की जिम्मेदारी दी गई है, सबसे ज्यादा दारोमदार है इस सीट से लगातार चुनकर 8 बार जीतने वाले बृजमोहन अग्रवाल पर, अब वो रायपुर सांसद हैं। बीजेपी ने सुनील सोनी को प्रत्याशी बनाया है। सबसे बड़ा सवाल यहां से यही है कि बृजमोहन अग्रवाल के बाद क्या ये सीट अब भी बीजेपी का गढ़ बनी रहती है। तय जनता को करना है लेकिन अपनी-अपनी जीत के दावे से आगे बढ़ते हुए अब सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने खुले तौर पर कांग्रेस को चुनौती दे डाली है, जिसे कांग्रेस ने भी स्वीकार कर पलटवार किया है, क्यों और किस आधार पर नेताओं के दावे हैं। पढ़े ये रिपोर्ट..
2024 के आम चुनाव में रायपुर सासंद चुने जाने के बाद खाली रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर उप-चुनाव की जंग में अब बृजमोहन अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस को सीधा चैलेंज दे दिया है कि, कांग्रेस पिछले चुनाव यानि 2023 विधानसभा चुनाव से ज्यादा वोट लाकर दिखाए। सांसद बृजमोहन के चैलेंज को पूर्व डिप्टी CM टीएस सिंहदेव ने स्वीकार भी कर लिया है। बात यहीं नहीं थमी रायुपर दक्षिण सीट पर बृजमोहन के चैलेंज को कांग्रेस ने बीजेपी का अहंकार बताया तो बीजेपी ने अग्रवाल की चुनौती के पीछे उनका लंबा अनुभव और अब तक का जीत का ट्रैक रिकॉर्ड बताया।
रायपुर दक्षिण सीट बृजमोहन अग्रवाल का अभेद गढ रही है, 2023 विधानसभा चुनाव में वो कांग्रेस उम्मीदवार रहे महंत रामसुंदर दास से सीट पर अब तक के सबसे बड़े मार्जिन 67 हजार से ज्यादा मतों से जीते हैं। लेकिन, इस उपचुनाव में वो खुद उम्मीदवार नहीं हैं। सवाल है उनके चैलेंज करने के पीछे क्या सीट जीतने को लेकर उनपर बड़ी जिम्मेदारी है ? सवाल ये भी क्या बृजमोहन के हटने से कांग्रेस को यहां से जीत की आस बंधी है?