Internationl Brands Liquor in Chhattisgarh: रायपुर: प्रदेश के शराबप्रेमियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई हैं। बताया जा रहा हैं कि अब प्रदेश के इंग्लिश वाइन और प्रीमियम शॉप्स में मौजूदा ब्रांड्स के साथ इंटरनेशनल ब्रांड्स भी उपलब्ध होंगे। यह यूरोपियन ब्रांड्स होंगे जो संभवतः महंगे भी होंगे। आबकारी विभाग ने बताया हैं कि विदेशी मदिरा के लिए 70 कंपनियों ने रेट ऑफर किया है।
Internationl Brands Liquor in Chhattisgarh: सरकार शराब की गुणवत्ता को लेकर भी गंभीर हैं लिहाजा शराब की जांच के लिए सरकार हाइड्रोमीटर-थर्मामीटर की भी खरीद करेगी। एक सबसे अहम खबर यह मिली हैं कि मोबाइल एप्प क मदद से अब कोई भी शराब दुकानों में शराब के ब्रांड्स की उबलब्धता की जानकारी ले पायेगा। आबकारी विभाग ने अपनी समीक्षा बैठक के बाद यह जानकारी साझा की है।