Innocent dead body found in the well

रायपुर: कुंए में मिली 5 साल के मासूम की लाश, कल देर रात खेलते हुए हुआ था गायब, चल रही थी खोजबीन

Edited By :  
Modified Date: February 28, 2023 / 12:19 PM IST
,
Published Date: February 28, 2023 12:19 pm IST

Innocent dead body found in the well: मंगलवार को फाफाडीह एक्सप्रेस रोड के पास उस वक़्त सनसनी फ़ैल गई जब एक पांच साल के मासूम की लाश पास के ही कुंए से बरामद की गई। इसकी खबर जैसे ही घरवालों को लगी परिवारजनों में चीख-पुकार मच गई। गंज पुलिस को भी इसकी फ़ौरन सूचना दी गई। मामले की जाँच शुरू कर दी गई हैं।

भारत के शानदार स्टेडियम में लगेगी ​टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ खिलाड़ी की प्रतिमा, सचिन तेंदुलकर ने कह दी बड़ी बात

ओवैसी के इस करीबी रिश्तेदार ने की ख़ुदकुशी, घर पर खुद को मार ली गोली, इस केस में मामला भी था दर्ज

Innocent dead body found in the well: बताया जा रहा हैं की मृत मासूम कल रात अपने घर के पास खेलते हुए अचानक गायब हो गया था। काफी तलाश के बाद भी जब वह नहीं मिला तो इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस और मासूम के परिजन देर रात तक उसकी खोजबीन में जुटे हुए थे। वही आज सुबह उसकी लाश कुंए से बरामद की गई।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers