Innocent dead body found in the well: मंगलवार को फाफाडीह एक्सप्रेस रोड के पास उस वक़्त सनसनी फ़ैल गई जब एक पांच साल के मासूम की लाश पास के ही कुंए से बरामद की गई। इसकी खबर जैसे ही घरवालों को लगी परिवारजनों में चीख-पुकार मच गई। गंज पुलिस को भी इसकी फ़ौरन सूचना दी गई। मामले की जाँच शुरू कर दी गई हैं।
ओवैसी के इस करीबी रिश्तेदार ने की ख़ुदकुशी, घर पर खुद को मार ली गोली, इस केस में मामला भी था दर्ज
Innocent dead body found in the well: बताया जा रहा हैं की मृत मासूम कल रात अपने घर के पास खेलते हुए अचानक गायब हो गया था। काफी तलाश के बाद भी जब वह नहीं मिला तो इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस और मासूम के परिजन देर रात तक उसकी खोजबीन में जुटे हुए थे। वही आज सुबह उसकी लाश कुंए से बरामद की गई।
CM Yogi on Waqf Board: वक़्फ़ मामले में योगी के…
10 hours ago