IBC24 के दफ्तर में उल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, चैनल के लगातार नंबर वन रहने पर कर्मचारियों को मिली सराहना |

IBC24 के दफ्तर में उल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, चैनल के लगातार नंबर वन रहने पर कर्मचारियों को मिली सराहना

Independence Day celebrated in IBC24 office: ध्वजारोहण चैनल के मैनेजिंग डायरेक्टर दिनेश गोयल के द्वारा किया गया। इस दौरान काफी संख्या में संस्थान के कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जहां छोटे बच्चों ने अपने मधुर आवाज से गीत और कविता सुनाया।

Edited By :   Modified Date:  August 15, 2024 / 06:02 PM IST, Published Date : August 15, 2024/5:55 pm IST

रायपुर:  Independence Day celebrated in IBC24 office छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश के नंबर वन न्यूज चैनल आईबीसी24 के लोधीपारा चौक के पास मुख्य कार्यालय में आज पूरे हर्ष उल्लास के साथ आजादी का पर्व स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इस दौरान पूरे सम्मान के साथ तिरंगा झंडा फहराया गया और राष्ट्रगान के साथ तिरंगा का अभिवादन किया गया।

ध्वजारोहण चैनल के मैनेजिंग डायरेक्टर दिनेश गोयल के द्वारा किया गया। इस दौरान काफी संख्या में संस्थान के कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जहां छोटे बच्चों ने अपने मधुर आवाज से गीत और कविता सुनाया। वहीं कुछ कर्मचारियों ने भी अपनी प्रतिभा का जलवा दिखाया।

कार्यक्रम में संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा कर्मचारियों का उत्साहवर्धन किया गया और पिछले दो साल से चैनल के नंबर वन बने रहने के पीछे उनकी सच्ची लगन और मेहनत को श्रेय दिया गया। अपने उद्बोधन में सर्वप्रथम चैनल के मैनेजिंग डायरेक्टर दिनेश गोलय ने कहा कि आने वाला समय इस संस्था के लिए बहुत ही खास रहने वाला है। आईबीसी24 के मैनेजिंग डायरेक्टर दिनेश गोयल ने कहा कि इस कार्यालय में यह हम सभी के लिए आखिरी वर्ष है अगली बार हम अपने नए आफिस में झंडा फहराएंगे। उन्होंने कहा कि नए दफ्तर कार्य काफी तेजी से चल रहा है, हम जल्द ही वहां शिफ्ट होंगे। हमारे चैनल के रिलांचिग तक आप सभी को अपनी मेहनत और उत्साह इसी तरह से बनाए रखना है।

read more; स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में राहुल को पीछे बैठाना प्रधानमंत्री की कुंठा को दिखाता है: कांग्रेस

आईबीसी24 के सीईओ विवेक पारख ने भी कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और आईबीसी24 की तमाम उपलब्धियों का जिक्र किया। वहीं आईबीसी24 के इडिटर इन चीफ रविकांत मित्तल ने कहा कि नए दफ्तर में हम नई तकनीकों के साथ काम करने वाले हैं, ये तकनीकें इतनी आधुनिक है कि न सिर्फ पूरे मध्यभारत में बल्कि नेशनल चैनलों के पास भी ऐसी तकनीकें अभी तक नहीं हैं, हम इनकी शुरूआत करने जा रहे है। आने वाले समय में आप सभी को काम करने में बहुत मजा आने वाला है। आईबीसी24 के इडिटर इन चीफ रविकांत मित्तल ने इस दौरान आईबीसी24 के लगातार नंबर वन बने रहने के लिए कर्मचारियों को बधाई दी।

उन्होंने आईबीसी24 के डिजिटल विभाग की उप​लब्धियों को भी बताया। उन्होंने कहा कि आईबीसी24 के डिजिटल प्लेटफॉर्म की तुलना में पूरे मध्यभारत में हमे कोई टक्कर नहीं दे पा रहा है। उन्होंने कहा कि टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में हम बहुत ही मॉर्डन होने वाले हैं, क्षेत्रीय चैनल तो छोड़िए नेशनल चैनल से भी हम आगे रहने वाले हैं। उन्होंने कहा कि नए दफ्तर में भविष्य की सभी संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए हर चीज पर बहुत ही संवेदनशीलता के साथ बारीकी से नजर रखी जा रही है। रविकांत मित्तल ने सभी कर्मचारियों से दो प्रण लिया उन्होंने कहा कि आप स्वस्थ रहे और मस्त रहें इसलिए आप सभी अपने लिए एक घंटे का समय निकालकर व्यायाम करिए और दूसरी आप अपने जीवन में ​भविष्य के लिए कुछ पैसे एकत्र करिए इसके जिए डीमैट एकांउट खोलकर कुछ निवेश करिए यकीन मानिए इस सुझाव के लिए एक दिन आप सभी मुझे धन्यवाद कहेंगे।

आईबीसी24 की एचआर सोनम लुथरा ने भी कर्मचारियों को ऊर्जावान और टैलेंटेट बनने के लिए आवश्यक 7 प्वाइंट पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि हमारे कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर दिनेश गोयल इतना सभी का ख्याल रखते हैं कि समय समय पर हर तरह के प्रशिक्षण दिला के सभी को एकदम ट्रेंड रखते हैं, जो कि कर्मचारियों टैलेंटेट बनाने में काफी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं।

read more: स्वतंत्रता दिवस पर राजधानी में दुकान के बाहर फिलिस्तीन का झंडा, पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार

 
Flowers