Inauguration Of SIMS Hospital : चिकित्सा के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ को मिलेगी बड़ी सौगात, धनतेरस के दिन पीएम मोदी करेंगे 100 बिस्तर वाले अस्पताल का वर्चुअल शिलान्यास

Inauguration Of SIMS Hospital : चिकित्सा के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ को मिलेगी बड़ी सौगात, धनतेरस के दिन पीएम मोदी करेंगे 100 बिस्तर वाले अस्पताल का वर्चुअल शिलान्यास

  •  
  • Publish Date - October 27, 2024 / 03:43 PM IST,
    Updated On - October 27, 2024 / 03:43 PM IST

रायपुर।Inauguration Of SIMS Hospital :  29 अक्टूबर यानी धनतेरस के दिन चिकित्सा के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ को दो बड़ी सौगात मिलने वाली है। पीएम मोदी छत्तीसगढ़, ओडिशा और आंध्र प्रदेश में 100 बिस्तर के अस्पताल तथा योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा के लिए अनुसंधान केंद्र का शिलान्यास करेंगे। इस बात की पुष्टि करते हुए छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने केंद्र सरकार की प्रशंसा की है। बताया गया कि, यह अस्पताल 200 करोड़ रुपए से तैयार किया गया है।

Read More: Bus Accident In Sagar : यात्रियों से भरी बस ने खड़े कंटेनर को मारी टक्कर, एक दर्जन से ज्यादा यात्री घायल, कई गंभीर 

मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बताया कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 अक्टूबर को वर्चुअल शिलान्यास करेंगे केंद्रीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान संस्थान के 100 बिस्तर वाले अस्पताल का। साथ ही, वे बिलासपुर में सुपरस्पेशलिटी चिकित्सालय सिम्स का वर्चुअल शुभारंभ करेंगे।

Read More: First Bio Village of India: ये है देश का पहला बायो गांव, जीवोपार्जन के लिए केवल इन चीजों पर निर्भर हैं ग्रामीण, देखे ये वीडियो

Inauguration Of SIMS Hospital : इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू और उपमुख्यमंत्री अरुण साव विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। 200 करोड़ रुपये से तैयार यह अस्पताल छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देगा।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो