रायपुर: कोल इण्डिया की अनुषंगी कंपनी एसईसीएल ने कोयला उत्पादन में इस साल नया इतिहास रचा हैं। एसईसीएल ने न सिर्फ देश में ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में अपनी महती भूमिका अदा की बल्कि इस साल 187 मिलियन टन से ज्यादा का कोल प्रोडक्शन रहा। (IBC24 with SECL CMD) यह कोल इण्डिया के देशभर के अन्य कंपनियों के कुल उत्पादन का एक चौथाई हैं। एसईसीएल ने किस तरह इस उपलब्धि को हासिल किया, देश और उनके सामने उत्पादन से जुड़ी किस तरह की चुनौतियां है और आने वाले दिनों में ऊर्जा की आपूर्ति के लिए एसईसीएल क्या नवाचार कर रही हैं इन तमाम विषयों पर बात की एसईसीएल के मुख्य महाप्रबंधक प्रेम सागर मिश्रा से आईबीसी24 के एडिटर-इन-चीफ रवि कांत मित्तल ने।
सीएमडी प्रेमसागर मिश्रा ने बताया कि कंपनी ने अपने आकार के अनुरूप उत्पादन तो किया ही लेकिन इन सबके बीच जो सबसे बड़ी उपलब्धि रही वह यह कि कोल इण्डिया ने पिछले साल की तुलना में कोल उत्पादन में 70 मिलियन टन का ग्रोथ दिया उसमें 20 मिलियन टन का योगदान एसईसीएल का रहा और यही उपलब्धि उनकी कंपनी को महान बनाती हैं। (IBC24 with SECL CMD) सीएमडी मिश्रा ने इसके लिए कोल इण्डिया कंपनी के निदेशक मंडल के साथ कंपनी के कर्मचारी, निवेशक, अंशधारी, रेलवे और खान सुरक्षा विभाग का आभार भी जताया हैं। . देखें पूरी बातचीत इस वीडियो में।
CG crime news: जीजा से फोन पर अक्सर बात करती…
33 mins ago