IBC24 5 New Digital Channel Launching

IBC24 की एक और उड़ान, 5 नए डिजिटल चैनल की हुई लॉन्चिंग, राज्यपाल के हाथों हुई शुरुआत, देखें ये शानदार आगाज..

Edited By :  
Modified Date: July 31, 2023 / 11:29 PM IST
,
Published Date: July 31, 2023 11:29 pm IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के सबसे विश्वसनीय न्यूज चैनल के तौर पर खुद को स्थापित कर चुके आईबीसी24 ने आज एक नई शुरुआत की हैं। आईबीसी24 ने अलग-अलग क्षेत्र के लिए अपने पांच नए डिजिटल चैनल की लॉन्चिंग की हैं। (IBC24 5 New Digital Channel Launching) ये शानदार आगाज हुआ हैं प्रदेश के महामहिम राज्यपाल बिश्वाभूषण हरिचंदन के हाथों। स्वर्ण शारदा सम्मान समारोह के आयोजन पर पहुंचे महामहिम ने इस नई शुरुआत के लिए आईबीसी24 समूह के निदेशक सुरेश गोयल और पूरी टीम को बधाई दी साथ ही अलग-अलग मैचों पर चैनल की समाचार प्रस्तुति की भी प्रशंसा की।

बता दे कि आईबीसी24 कि तरफ से जिन पांच नए डिजिटल चैनलों का आगाज हुआ उनमें IBC24 उत्तरप्रदेश, IBC24 उत्तराखंड, IBC24 सरगुजा, IBC24 बस्तर और IBC24 मैदानी शामिल है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers