रायपुर: भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी और दुर्ग संभाग के संभागायुक्त महादेव कावरे को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। आईएएस महादेव कांवरे को वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय का कुलपति का भी प्रभार सौंपा गया है। (IAS Mahadev Kanwre News) यह आदेश नियमित कुलपति के नियुक्ति तक प्रभावी रहेगा। राजभवन न इस संबंध में अधिसूचन जारी कर दी है।
CM Yogi on Waqf Board: वक़्फ़ मामले में योगी के…
8 hours ago