How Chhattisgarh was linked with Manipur रायपुर/बिलासपुर। PCC छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सेलजा का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि संसद में मणिपुर घटना पर चर्चा होनी चाहिए, चर्चा होगी तो हम छत्तीसगढ़ का मुद्दा उठाएंगे और बताएंगे कि कैसे मणिपुर के साथ छत्तीसगढ़ को जोड़ा गया है।
वहीं केंद्र सरकार किसान प्रणाम योजना शुरू करेगी इसे लेकर PCC प्रभारी कुमारी सेलजा ने कहा कि PM ने कहा था कर्जामाफ होने से किसान आलसी होंगे, तो क्या उद्योगपति कर्जमाफी से आलसी नहीं होते। कुमारी सेलजा ने काह क PM मोदी खोखले स्लोगन देते हैं, शब्दों से खेलते हैं।
वहीं बिलासपुर में मंत्री मोहन मरकाम का बड़ा बयान सामने आया है, मोहन मरकाम ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि पीएम मोदी राजधर्म का पालन नहीं कर रहे हैं। 4 महीने हो गए मणिपुर घटना को लेकिन PM ध्यान नहीं दे रहे हैं। मणिपुर की घटना को रोका जाए और वहां शांति बहाल होना चाहिए।
वहीं मंत्री मोहन मरकाम ने BJP पर निशाना साधते हुए कहा है कि विपक्ष 14 सीटों पर सिमट कर रह गया है। BJP के नेता एक दूसरे को पचा नहीं पा रहे हैं। साढ़े 4 सालों में 3 प्रदेश अध्यक्ष बदले जाते हैं, पहली बार है जब नेता प्रतिपक्ष दो बार बदले जाते हैं, BJP पहले अपना घर देख ले तो ज्यादा बेहतर है।
धान के साथ-साथ सब्जी और फलों का कटोरा भी बनेगा…
5 hours ago