Raipur Lab Technician Rape Case: रायपुर। कोलकाता के ट्रेनी डॉक्टर से रेप और मर्डर केस को लेकर मामला अभी तक शांत नहीं हुआ है कि अब छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एक निजी अस्पताल से शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां निजी अस्पताल में महिला लैब टेक्नीशियन से दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, अस्पताल के सुपरवाइजर द्वारा दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया है। महिला लैब टेक्नीशियन ने सुपरवाइजर पर अस्पताल में जबरदस्ती दुष्कर्म का आरोप लगाया है। वहीं, पीड़िता की शिकायत पर FIR दर्ज कर डीडी नगर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार भी कर लिया है।
बता दें कि इन दिनों देश में कोलकाता के RG Kar Medical College में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई वारदात ने सभी को हिलाकर रख दिया है। 9 अगस्त को एक जूनियर डॉक्टर का रेप और फिर उनका मर्डर कर दिया गया था। इस मामले में कोलकाता पुलिस ने 1 दिन बाद मुख्य आरोपी संजय रॉय को गिरफ्तार कर लिया था, जो एक नागरिक स्वंयसेवक था। इस मामले को लेकर अभी तक जांच चल रही है। कोलकाता जूनियर डॉक्टर रेप-मर्डर मामले में CBI ने बड़ा दावा किया है, उन्होंने कहा है कि इस केस से संबंधित कुछ सबूत पुलिस स्टेशन में बदल दिए गए।