रायपुर: liquor scam in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ सरकार तत्कालीन कांग्रेस सरकार के शराब घोटाले मामले में कड़ी कार्रवाई कर रही है। राज्य सरकार की एजेंसियों द्वारा जांच के बाद जो तथ्य पेश किए गए हैं। उसे कोर्ट ने भी मुहर लगा दी है। अब इस पर भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने है। बीजेपी नेताओं ने शराब घोटाले को लेकर आज फिर से पीसी की और कांग्रेस नेताओं पर हमला बोला।
छत्तीसगढ़ में विपक्ष में रहते हुए भाजपा ने तत्कालीन कांग्रेस सरकार पर शराब घोटाले का आरोप लगाती थी। सरकार बनने के बाद इस पर राज्य की एजेंसियों ने जांच शुरू की। इससे पहले की केंद्रीय एजेंसियां भी मामले पर जांच कर रही थी। जिन्होंने लगभग 2000 करोड़ रुपए के शराब घोटाले की बात कही थी।
आज भाजपा कार्यालय में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव और दुर्ग सांसद विजय बघेल ने भूपेश सरकार पर भ्रष्टाचार को लेकर जमकर निशाना साधा। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कहा कि हमने जो जो आरोप भूपेश सरकार पर लगाए थे, हाई कोर्ट के फैसले ने उस पर मुहर लगा दी है।
उन्होंने कहा शराब घोटाले के आरोपी अनवर ढेबर और अनिल टुटेजा का शराब सिंडिकेट था। जिसने सरकार के राजस्व को बड़ी क्षति पहुंचाई। ऐसा अनुमान है कि सिंडिकेट की ओर से 2116 करोड़ रु की अवैध कमाई की गई। शराब आपूर्तिकर्ता से अवैध कमीशन लिया गया। बोतल निर्माता, ट्रांसपोर्टर से लेकर सब सिंडिकेट में शामिल थे।
liquor scam in Chhattisgarh वहीं BJP सांसद विजय बघेल ने कहा शराब घोटाले को हाईकोर्ट ने भी संगठित अपराध बताया है । इस पर बिलासपुर हाईकोर्ट में 6 याचिका ईडी के खिलाफ और 7 याचिका इओडब्ल्यू के खिलाफ लगाई गई थी। हाईकोर्ट ने सभी 13 याचिकाओं को एकसाथ खारिज कर दी है। इससे ये स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस की सरकार ने किस तरह घोटाला किया । शराब घोटाले में पॉलिटकल मास्टर इसके भूपेश बघेल थे, उन्हीं के संरक्षण में पूरा सिंडिकेट चल रहा था। अभी और जांच होगी तो कई तथ्य सामने आएंगे।
भाजपा नेताओं की इस पत्रकार वार्ता से पहले छत्तीसगढ़ BJP ने कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव का मीम पोस्टर जारी किया। जिसमें लिखा गया जो आकाओं की जेब भरेगा सफलता की सीढ़ी चढ़ेगा। कांग्रेस में आगे बढ़ने का मंत्र।
वहीं बीजेपी की पीसी और मीम पर पीसीसी संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा विजय बघेल पाटन से लगातार हार के कारण गहरे सदमे में है। इसलिए फिजूल के बयान दे रहे हैं। पैसा देके कामयाबी हासिल करना भाजपा के लोगो के चरित्र में है। भाजपा में पैसे देके टिकट मिलती है और पद मिलता है। कांग्रेस में ऐसा कुछ भी नहीं है।
निश्चित रूप से पिछली कांग्रेस सरकार में कई घोटाले घपले की खबरें आई। जिस पर केंद्र और राज्य की एजेंसियां जांच कर रही है। जिन पर आरोप लगे हैं वे बचने के लिए बार-बार याचिकाएं लगा रहे हैं। लेकिन कोर्ट भी केंद्र और राज्य सरकार के संबंधित एजेंसियों द्वारा पेश किए जा रहे तथ्यों को सही मान रही है। ऐसे में अब देखना होगा कि आने वाले समय में यह मामला किस तरह का रूप लेता है।