रायपुर: Hame Hindu Rashtra Nahi Chahiye ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरुपानंद सरस्वती इन दिनों छत्तीसगढ़ प्रवास पर हैं। बताया जा रहा है कि वो छत्तीसगढ़ में करीब 17 दिनों तक रहेंगे। छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान आज यानि शुक्रवार को शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद मीडिया से रूबरू हुए और कई अहम मुद्दों पर अपने विचार प्रस्तुत किए। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ के लोगों की तरीफ करते हुए कहा कि यहां के लो पुराण प्रेमी, हम उन्हें पुराण सुनाएंगे। यहां दो भागवत होगा। आज पाटेश्वर धाम जाएंगे और आगे भी आना जाना लगा रहेगा।
Hame Hindu Rashtra Nahi Chahiye उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए आगे कहा कि आज कल राजनीति जादूगरी हो रही है। हमारी पद्धति पारदर्शिता वाली है, जिसका मन वाणी और कर्म एक जैसा हो, महात्मा होता है। व्यवहार से असलियत सामने आ जाती है। संत और असंत एक समान दिखते है, लेकिन उसकी वाणी से समझ में आ जाता है वो क्या है?
हमारी हिंदू राष्ट्र की कोई मांग नहीं है क्योंकि कोई प्रारूप सामने नहीं है, हमे हिंदू राष्ट्र नहीं रामराज्य चाहिए। ये बांट कर राज करने की रणनीति है। हिंदू बहुमत में है तो रामनवमी और हनुमान जंयती पर एडवाइजरी क्यों? हिंदू खतरे में तब होगा जब वो धर्म का पालन नहीं करेगा। इसके लिए राजनीतिक पार्टियां जिम्मेदार है। धर्म की शिक्षा नहीं दी जा रही है। शिक्षानीति में बदलाव की जरूरत है धर्म की शिक्षा दी जानी चाहिए।
Read More: मिशनरी स्कूल के साइंस लैब में मिला मानव भ्रूण, जांच के बाद बाल आयोग के दल ने की पुष्टि
Raipur Crime News : कलर्स मॉल के पास मिली युवती…
10 hours agoCG Ki Baat: दक्षिण की लड़ाई… चैलेंज पर पारा हाई,…
10 hours ago