Gudhiyari Fire Case: गुढ़ियारी अग्निकांड की जांच हफ्ते भर में नहीं हुई पूरी.. बढ़ाई गई मियाद, हुआ ये बड़ा खुलासा..

  •  
  • Publish Date - April 15, 2024 / 11:50 AM IST,
    Updated On - April 15, 2024 / 11:50 AM IST

रायपुर: गुढ़ियारी क्षेत्र में सीएसपीडीसीएल के गोदाम में पिछले 5 अप्रैल को भीषण आग लग गई थी। (Gudhiyari Aag Janch report) इस आगजनी में करीब 3 हजार से हजार से ज्यादा ट्रांसफार्मर जलकर ख़ाक हो गए थे। आग की लपटे घंटो उठती रही और कड़ी मशक्कत के बाद प्रशासन ने देर शाम इस आग पर काबू पाया।

Top 5 Decisions of PM Modi ये पांच फैसले जो करा सकती हैं मोदी की सत्ता में वापसी.. कांग्रेस के पास भी नहीं हैं इसका काट, मिला अद्भुत जनसमर्थन

घटना की भयावहता का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता हैं कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय खुद ही मौके पर पहुंचे थे और पूरे घटनाक्रम की बारीकी से जानकारी ली थी। सीएम की पहल पर 24 घंटे के भीतर ही इस घटना के पीड़ितों को आर्थिक सहायता प्रदान कर दी गई थी लेकिन आग क्यों लगी और इस आग में कितना नुकसान हुआ यह जानने के लिए जो कमेटी गठित की गई थी वह हफ्ते भर बाद भी अपनी जाँच पूरी नहीं कर पाई। बता दें कि इस अग्निकांड की जाँच सीएसईबी की आंतरिक कमेटी कर रही हैं। वही गुढ़ियारी पुलिस भी इसकी जाँच में जुटी हुई हैं।

Earthquake in Papua new guinea: इस देश में 6.5 की तीव्रता से आया भूकंप.. धरती हिलने से मचा हड़कंप, इमारत से बाहर आये लोग

जानकारी के मुताबिक इस जाँच कमेटी के लिए रिपोर्ट सौंपने की मियाद 15 दिन बढ़ा दी गई हैं। ऐसे में अब इस पूरे आगजनी की वजहों से पर्दा उठने में अभी और वक़्त लग सकता हैं। इस पूरे घटना के बाद यह जानकारी भी सामने आई हैं कि जिन सामानों को क्षति पहुंची हैं उनका इंश्योरेंस भी नहीं हुआ था। (Gudhiyari Aag Janch report) आगजनी की वजह, मूल्यांकन और इस हादसे का जिम्मेदार कौन है इनका खुलासा जाँच के बाद ही होगा।

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp