रायपुर। छत्तीसगढ़ के लाखों मजदूरों के लिए सरकार ने बड़ी सौगात दी है। राज्य सरकार अब सभी दाल भात केंद्रों को दोबारा शुरू करेगी। इसके मुताबिक, अब मजदूरों को निशुल्क भरपेट खाना मिलेगा। बता दें कि पहले मजदूरों को 5 रुपए का भुगतान करना होता था। लेकिन, अब इन्हे निशुल्क भरपेट खाना मिलेगा।
उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने बताया, कि सरकार प्रति प्लेट 52 रुपए का भुगतान कर रही है। अब मजदूरों से कोई पैसा नहीं लिया जाएगा। मंत्री लखन लाल देवांगन कहा, कि कांग्रेस सरकार में योजना में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है।
रमन सरकार के समय प्रति मजदुर ₹15 भुगतान होता था, जिसे भूपेश सरकार ने बढ़ाकर 52 रुपए किया, फिर भी अधिकांश केंद्रो में मजदूरों को खाना नहीं मिला। इस वजह से अब ये निर्णय लिया गया है। अब जांच के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी।
Follow us on your favorite platform:
CM Sai Tour: इन दो जिलों के दौरे पर रहेंगे…
38 mins ago