Good news for farmers, now the prices of these crops will increase

किसानों के लिए अच्छी खबर, अब बढ़ जाएंगे इन फसलों के दाम, सरकार ने लाई ये जबरदस्त योजना

मिलेट मिशन एक ऐसी योजना है जिसके अंतर्गत छत्तीसगढ़ के ऐसे किसान जो लघु धान्य फसल उगाते हैं। उनको इनपुट सहायता, फसलों को उगाने से जुड़ी तकनीक, विशेषज्ञों द्वारा परामर्श और उनके लघु धान्य के सही दाम दिलाना जैसे लाभ दिए जाएंगे।

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:48 PM IST
,
Published Date: September 11, 2022 7:02 pm IST

Millet Mission Yojana: मिलेट मिशन एक ऐसी योजना है जिसके अंतर्गत छत्तीसगढ़ के ऐसे किसान जो लघु धान्य फसल उगाते हैं। उनको इनपुट सहायता, फसलों को उगाने से जुड़ी तकनीक, विशेषज्ञों द्वारा परामर्श और उनके लघु धान्य के सही दाम दिलाना जैसे लाभ दिए जाएंगे। इस मिशन के तहत राज्य सरकार छत्तीसगढ़ को भारत का मिलेट हब बनाना चाहती है। छतीसगढ़ सरकार की मिलेट हब योजना का लाभ किसानों को मिलने लगा है । किसान अब कोदो कुटकी रागी की खेती कर रहे है और लाभ ले रहे है।

Read More: टाइट ड्रेस पहन हिना खान ने करवाया ऐसा फोटोशूट, तस्वीरें देख फैंस के उड़े होश 

पहले छतीसगढ़ में यह खेती नही होती थी लेकिन छतीसगढ़ की भूपेश बघेल की सरकार ने किसानों को कृषि विभाग के माध्यम से इसके लिये प्रोत्साहित किया है। कृषि विभाग द्वारा इसके लिये निःशुल्क बीज किसानों को दिए गए थे जिसके बाद किसानों ने खेती शुरू की है। आज किसानों के खेतों में फसल लगी हुई है। कोरिया जिले के बिहारपुर बुंदेली बिछली डंगौरा भलौर इलाके में किसान कोदो कुटकी रागी की खेती कर रहे है । इसके बेचने की व्यवस्था भी सरकार ने समिति में की है जिसका समर्थन मूल्य धान से ज्यादा मिलेगा ।

Read More: यहां के पीएम के बेटे की कंपनी के 13 बैंक खाते हुए सील, कोर्ट के आदेश के बाद लेन देन पर लगी रोक 

कोदो जहा डायबिटीज के रोगियों के लिये फायदेमंद है वही कम बारिश में भी की जाने वाली खेती है । किसान सरकार की इस योजना की तारीफ कर रहे है और इसके लिये मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार भी जता रहे है।

Read More: छत्तीसगढ़ में पहली बार एसिड अटैक कानून को लेकर हुई कार्रवाई, आरोपी ने 5 कुत्तों पर फेंका था तेजाब