Fraud of Rs 100 crores in the name of investment in share market: रायपुर: जिले के मंदिरहसौद इलाके में ठगी की एक हैरानी कर देने वाली वारदात का खुलासा हुआ है। करीब 400 लोग इस ठगे के वारदात का शिकार हुए है। इस पूरे अपराध को अंजाम देने वाले दो लोग चाय की टपरी में काम करते थे।
प्रेमिका ने बंद की बातचीत तो नाराज प्रेमी ने चाकू से गोदकर कर दी हत्या, बिलासपुर में सनसनीखेज वारदात
Fraud of Rs 100 crores in the name of investment in share market: जानकारी के मुताबिक़ पुलिस के गिरफ्त में आये भुनेश्वर साहू और मनोहर साहू दोनों चाय बेचने का काम करते थे। इसके साथ ही वह लोगो के सामने खुद को शेयर मार्केट का बड़ा खिलाड़ी भी बताते थे। इस तरह उन्होंने करीब 400 लोगों से करोड़ो रुपये का फर्जी निवेश भी करा लिया। इस पूरे मामले में पहले ही शत्रुहन वर्मा नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया जा चुका है। फर्जीवाड़े का यह मामला मंदिरहसौद थाना क्षेत्र का है जबकि आरोपी आरंग के रहने वाले है। पुलिस अब दोनों से कड़ाई से पूछताछ कर रही है।
CG Crime News: पति ने अपनी ही पत्नी के साथ…
5 hours ago