TS Singhdeo responsible for election defeat

CG Assembly Elections 2023: ‘TS सिंहदेव के कारण हारे चुनाव, PCC प्रभारी सचिव ने मुझसे पैसा लिया..’ पूर्व कांग्रेस विधायक ने लगाए गंभीर आरोप

CG Assembly Elections 2023: 'TS सिंहदेव के कारण हारे चुनाव, PCC प्रभारी सचिव ने मुझसे पैसा लिया..' पूर्व कांग्रेस विधायक ने लगाए गंभीर आरोप

Edited By :   Modified Date:  December 9, 2023 / 12:35 PM IST, Published Date : December 9, 2023/12:01 pm IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में चुनाव परिणाम सामने आ गए हैं। प्रदेश में बीजेपी ने भारी मतों के साथ जीत हासिल की है। वहीं, कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा। वहीं, चुनाव खत्म होने के बाद मनेंद्रगढ़ के पूर्व विधायक विनय जायसवाल का बड़ा बयान सामने आया है।

Read More: Opposition Leader in Chhattisgarh: भूपेश या उमेश…कौन होगा छत्तीसगढ़ का नेता प्रतिपक्ष? समीक्षा बैठक में चर्चा के बाद लिया गया ये फैसला

पूर्व कांग्रेस विधायक विनय जायसवाल ने PCC प्रभारी सचिव चंदन यादव पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा , कि मुझसे पैसा लिया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि TS सिंहदेव के कारण चुनाव हारे हैं। बता दें कि विनय जायसवाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के मनेन्द्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र से  कांग्रेस के विधायक रहे हैं। लेकिन, इस बार कांग्रेस पार्टी ने विनय जायसवाल का टिकट काट दिया और उनकी जगह रमेश सिंह को टिकट दिया गया।

Read More:  Jagdalpur News: धान खरीदी केंद्रों में लगातार हो रही लापरवाही पर कलेक्टर ने लिया एक्शन, नाराजगी जताते हुए प्रबंधक को किया निलंबित

टिकट कटने पर पूर्व विधायक विनय जायसवाल का दर्द तो छलका ही था। वहीं, अब चुनाव में मिली करारी हार के बाद उन्होंने कांग्रेस को मिली करारी हार का जिम्मेदार छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव को ठहराया है। इतना ही नहीं, PCC प्रभारी सचिव पर आरोप लगाते हुए कहा कि चंदन यादव ने मुझसे पैसा लिया है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp