Mahadev Satta App को लेकर भूपेश बघेल का बयान, बोले- राजनीतिक षड्यंत्र का हिस्सा है ED की चार्जशीट में मेरा नाम' |

Mahadev Satta App को लेकर भूपेश बघेल का बयान, बोले- राजनीतिक षड्यंत्र का हिस्सा है ED की चार्जशीट में मेरा नाम’

ईडी अपने राजनीतिक आकाओं के इशारे पर कूटरचना कर लोगों को गिरफ़्तार कर रही है और उनसे दबाव पूर्वक मेरे और मेरे सहयोगियों के ख़िलाफ़ बयान दिलवा रही है। इन बयानों में जो पैसों के लेनदेन के आरोप लगाए गए हैं उनका कोई आधार नहीं है।''

Edited By :  
Modified Date: January 6, 2024 / 06:03 PM IST
,
Published Date: January 6, 2024 5:54 pm IST

रायपुर। बीते दिनों ईडी द्वारा दाखिल की गई चार्जशीट को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने एक्स पर पोस्ट करते हुए ईडी की चार्जशीट को लेकर अपनी सफाई दी है। सीएम ने लिखा कि ”प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अपने सप्लीमेंट्री चार्जशीट में जिस तरह से मेरा नाम लिखा है, वह पूरी तरह से राजनीतिक षड्यंत्र का हिस्सा है। ईडी अपने राजनीतिक आकाओं के इशारे पर कूटरचना कर लोगों को गिरफ़्तार कर रही है और उनसे दबाव पूर्वक मेरे और मेरे सहयोगियों के ख़िलाफ़ बयान दिलवा रही है। इन बयानों में जो पैसों के लेनदेन के आरोप लगाए गए हैं उनका कोई आधार नहीं है।”

उन्होंने कहा आगे कहा कि ”जिस असीम दास के पास से रुपए बरामद हुए थे उसने जेल से अपने हस्तलिखित बयान में कह दिया है कि उन्हें भी धोखे में रखकर फंसाया गया है और उन्होंने कभी किसी राजनेता व उनसे जुड़े लोगों को पैसा नहीं पहुंचाया। अब ईडी दावा कर रही है कि उसने यह बयान भी वापस ले लिया है। यह किस दबाव में हो रहा है, उसे सब जानते हैं।”

read more:  Top Horror Movie : रात के अकेले में एक बार जरूर देखें ये Horror फिल्में, सीन्स देख कांप उठेगी रूह, आप भी कहेंगे- ‘क्या गजब की फिल्म थी’.. 

उन्होंने कहा आगे लिखा कि ”अब सवाल यह है कि ईडी ने जिस दिन कथित रूप से असीम दास से रुपए बरामद किए थे उस घटना की पूरी रिकॉर्डिंग ईडी के पास है। इसका मतलब है कि पूरी घटना पूर्व नियोजित थी और इसका मतलब यही है कि इसकी कूटरचना ईडी ने ही की थी। ईडी ने दावा किया है कि चंद्रभूषण वर्मा ने भी अपना पहले का बयान वापस ले लिया है। हम तो शुरुआत से कह रहे हैं कि ईडी मारपीट से लेकर धमकी देने तक हर हथकंडे अपनाकर मेरा व मेरे सहयोगियों का नाम लेने का दबाव बना रही है। ईडी के नए दस्तावेज से यह और स्पष्ट हो गया है।”

भूपेश बघेल ने आगे लिखा कि ”महादेव ऐप के घोटाले की जाँच मैंने ही मुख्यमंत्री रहते हुए खुद शुरू की थी। मैं चाहता था कि इस पूरे गिरोह का भंडाफोड़ हो और युवाओं को जुआखोरी की ओर धकेल रहे इस अपराध पर रोक लगे। छत्तीसगढ़ सरकार की इस जाँच के आधार पर ही ईडी धन-शोधन का मामला बनाकर जाँच कर रही है लेकिन दुर्भाग्य है कि ईडी ने जाँच को अपराध की बजाय राजनीतिक दबाव व बदनामी का हथियार बना लिया है।”’

read more: Christian Oliver Died in Plane Crash : विमान दुर्घटना में दिग्गज अभिनेता और दो बेटियों की मौत, पायलट ने भी गंवाई जान 

”महादेव ऐप के पूरे मामले को जिस तरह से राजनीतिक रंग दिया गया है उससे साफ है कि इसका उद्देश्य अब असली अपराधियों को बचाने और राजनीतिक दुष्प्रचार कर भाजपा को फायदा पहुँचाने का ही रह गया है।”

बता दें कि बीते दिन ईडी ने यह जानकारी दी थी कि असीम दास अपने बयान पर कायम है और उसने साफ तौर पर कहा है कि 5 करोड़ 39 लाख की राशि महादेव सट्टा एप के संचालकों ने विधानसभा चुनाव में खर्च के लिए राजनेता को भेजी थी।

 

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers