Threat to Journalist Sandeep Shukla: IBC24 के पत्रकार संदीप शुक्ला को जान से मारने की धमकी देना वन अधिकारी को पड़ा भारी, विभाग ने लिया एक्शन, अवैध वसूली का किया था खुलासा

Threat to Journalist Sandeep Shukla: IBC24 के पत्रकार संदीप शुक्ला को जान से मारने की धमकी देना वन अधिकारी को पड़ा भारी, हुए सस्पेंड, अवैध वसूली का किया था खुलासा

  •  
  • Publish Date - January 4, 2025 / 01:52 PM IST,
    Updated On - January 4, 2025 / 02:14 PM IST

रायपुर: Threat to Journalist Sandeep Shukla छत्तीसगढ़ के नंबर वन न्यूज चैनल IBC24 के पत्रकार संदीप शुक्ला को जान से मारने की धमकी देना वन अधिकारी को भारी पड़ गया। मामले में संज्ञान लेते हुए वन विभाग ने धमी देने वाले अधिकारी के खिलाफ जांच के आदेश दिया है। बता दें कि अवैध वसूली का खुलासा किए जाने के बाद बौखलाए अफसर ने पत्रकार संदीप शुक्ला को 6 बार फोन करके जान से मारने की धमकी दी थी।

Read More: Dia Mirza : दीया मिर्जा के अतरंगी लुक ने फैंस का जीता दिल, तस्वीरें देख नजरे हटाना होगा मुश्किल…. 

Threat to Journalist Sandeep Shukla वन विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि IBC24 न्यूज चैनल में प्रसारित समाचार के अनुसार नरेश चन्द्र देवनाग, वनक्षेत्रपाल परिक्षेत्र अधिकारी सीतानदी, उदंती-सीतानदी टायगर रिजर्व, गरियाबंद के द्वारा IBC24 न्यूज चैनल संवाददाता से अभद्र व्यवहार किया है, जो कि एक शासकीय सेवक के लिये कर्तव्य के प्रति अशोभनीय कृत्य है। छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1965 के नियम-3 के अनुसार शासकीय लोक सेवक को ऐसा कोई भी कृत्य नहीं करना चाहिए जो कि शासकीय सेवा में अशोभनीय हो। उक्त घटना की सूक्ष्मतापूर्वक जॉच कर, तथ्यात्मक जॉच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने हेतु उपनिदेशक उदंती-सीतानदी टायगर रिजर्व को आदेशित किया गया है।

Read More: China Captured Indian Area: चीन ने अवैध कब्जा कर लद्दाख में बना दिए दो नए प्रांत, खुद विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने मीडिया के सामने किया खुलासा

अतः नरेश चन्द्र देवनाग, वनक्षेत्रपाल परिक्षेत्र अधिकारी सीतानदी, उदंती-सीतानदी टायगर रिजर्व, गरियाबंद को तत्काल प्रभाव से विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी, धमतरी वनमंडल के पद पर एतद् द्वारा पदस्थ किया जाता है।

Read More: Pooja Chaurasia Death Case: रेप के बाद हुई थी हत्या, बहुचर्चित पूजा चौरसिया डेथ मिस्ट्री में आया नया मोड़, जांच में हुए कई बड़े खुलासे

बता दें कि धमतरी जिले में इन दिनों वन विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से अवैध वसूली का खुलासा हुआ है। IBC24 की टीम ने इस गोरखधंधे को उजागर किया। बताया जा रहा है कि वन विभाग के चेकपोस्ट पर हर तरह के वाहनों से बिना किसी पावती या रसीद के 20 से 50 रुपए तक की वसूली की जा रही है। खास बात यह है कि ड्राइवरों को भी यह समझ नहीं आता कि उनसे यह रकम क्यों और किस आधार पर ली जा रही है। IBC24 ने अपने गुप्त कैमरे से इस अवैध गतिविधि का वीडियो बनाया है। फुटेज में साफ दिखा कि चेकपोस्ट पर बेधड़क तरीके से वाहन चालकों से पैसे वसूले जा रहे हैं। यह गोरखधंधा केवल पैसे वसूलने तक सीमित नहीं है, बल्कि सरकारी विभाग की छवि पर भी सवाल खड़े करता है।

Read More: Kate Sharma : केट शर्मा की खूबसूरती ऐसी कि नजरें हटाना हुआ मुश्किल, तस्वीरें देख आप भी हो जाएंगें दीवाने…   

Threat to IBC24 Journalist Sandeep Shukla by dilliwar.deepak on Scribd

FAQ Section: IBC24 पत्रकार को धमकी और वन विभाग का विवाद

IBC24 के पत्रकार संदीप शुक्ला को धमकी किसने दी?

IBC24 के पत्रकार संदीप शुक्ला को वनक्षेत्रपाल परिक्षेत्र अधिकारी नरेश चंद्र देवनाग ने अवैध वसूली का खुलासा करने के बाद फोन पर जान से मारने की धमकी दी।

वन विभाग ने धमकी देने वाले अधिकारी के खिलाफ क्या कार्रवाई की?

वन विभाग ने मामले का संज्ञान लेते हुए नरेश चंद्र देवनाग को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया और जांच के आदेश दिए हैं। उन्हें विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी के पद पर स्थानांतरित कर दिया गया है।

IBC24 द्वारा “अवैध वसूली” का खुलासा कैसे किया गया?

IBC24 की टीम ने गुप्त कैमरे से वन विभाग के चेकपोस्ट पर हो रही अवैध वसूली का वीडियो बनाया, जिसमें वाहन चालकों से बिना रसीद 20 से 50 रुपये तक वसूले जाते हुए दिखाया गया।

“अवैध वसूली” से संबंधित मामले में क्या पता चला?

चेकपोस्ट पर वाहन चालकों से अवैध वसूली की जा रही थी, जिसमें विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत सामने आई। यह न केवल भ्रष्टाचार को उजागर करता है, बल्कि सरकारी विभाग की छवि को भी धूमिल करता है।

क्या वन विभाग ने IBC24 की रिपोर्ट पर कोई प्रतिक्रिया दी?

वन विभाग ने रिपोर्ट को गंभीरता से लेते हुए जांच का आदेश दिया है और संबंधित अधिकारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp