रायपुर: Threat to Journalist Sandeep Shukla छत्तीसगढ़ के नंबर वन न्यूज चैनल IBC24 के पत्रकार संदीप शुक्ला को जान से मारने की धमकी देना वन अधिकारी को भारी पड़ गया। मामले में संज्ञान लेते हुए वन विभाग ने धमी देने वाले अधिकारी के खिलाफ जांच के आदेश दिया है। बता दें कि अवैध वसूली का खुलासा किए जाने के बाद बौखलाए अफसर ने पत्रकार संदीप शुक्ला को 6 बार फोन करके जान से मारने की धमकी दी थी।
Threat to Journalist Sandeep Shukla वन विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि IBC24 न्यूज चैनल में प्रसारित समाचार के अनुसार नरेश चन्द्र देवनाग, वनक्षेत्रपाल परिक्षेत्र अधिकारी सीतानदी, उदंती-सीतानदी टायगर रिजर्व, गरियाबंद के द्वारा IBC24 न्यूज चैनल संवाददाता से अभद्र व्यवहार किया है, जो कि एक शासकीय सेवक के लिये कर्तव्य के प्रति अशोभनीय कृत्य है। छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1965 के नियम-3 के अनुसार शासकीय लोक सेवक को ऐसा कोई भी कृत्य नहीं करना चाहिए जो कि शासकीय सेवा में अशोभनीय हो। उक्त घटना की सूक्ष्मतापूर्वक जॉच कर, तथ्यात्मक जॉच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने हेतु उपनिदेशक उदंती-सीतानदी टायगर रिजर्व को आदेशित किया गया है।
अतः नरेश चन्द्र देवनाग, वनक्षेत्रपाल परिक्षेत्र अधिकारी सीतानदी, उदंती-सीतानदी टायगर रिजर्व, गरियाबंद को तत्काल प्रभाव से विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी, धमतरी वनमंडल के पद पर एतद् द्वारा पदस्थ किया जाता है।
बता दें कि धमतरी जिले में इन दिनों वन विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से अवैध वसूली का खुलासा हुआ है। IBC24 की टीम ने इस गोरखधंधे को उजागर किया। बताया जा रहा है कि वन विभाग के चेकपोस्ट पर हर तरह के वाहनों से बिना किसी पावती या रसीद के 20 से 50 रुपए तक की वसूली की जा रही है। खास बात यह है कि ड्राइवरों को भी यह समझ नहीं आता कि उनसे यह रकम क्यों और किस आधार पर ली जा रही है। IBC24 ने अपने गुप्त कैमरे से इस अवैध गतिविधि का वीडियो बनाया है। फुटेज में साफ दिखा कि चेकपोस्ट पर बेधड़क तरीके से वाहन चालकों से पैसे वसूले जा रहे हैं। यह गोरखधंधा केवल पैसे वसूलने तक सीमित नहीं है, बल्कि सरकारी विभाग की छवि पर भी सवाल खड़े करता है।
Threat to IBC24 Journalist Sandeep Shukla by dilliwar.deepak on Scribd
IBC24 के पत्रकार संदीप शुक्ला को वनक्षेत्रपाल परिक्षेत्र अधिकारी नरेश चंद्र देवनाग ने अवैध वसूली का खुलासा करने के बाद फोन पर जान से मारने की धमकी दी।
वन विभाग ने मामले का संज्ञान लेते हुए नरेश चंद्र देवनाग को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया और जांच के आदेश दिए हैं। उन्हें विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी के पद पर स्थानांतरित कर दिया गया है।
IBC24 की टीम ने गुप्त कैमरे से वन विभाग के चेकपोस्ट पर हो रही अवैध वसूली का वीडियो बनाया, जिसमें वाहन चालकों से बिना रसीद 20 से 50 रुपये तक वसूले जाते हुए दिखाया गया।
चेकपोस्ट पर वाहन चालकों से अवैध वसूली की जा रही थी, जिसमें विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत सामने आई। यह न केवल भ्रष्टाचार को उजागर करता है, बल्कि सरकारी विभाग की छवि को भी धूमिल करता है।
वन विभाग ने रिपोर्ट को गंभीरता से लेते हुए जांच का आदेश दिया है और संबंधित अधिकारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की है।