रायपुर: workshop on new industrial policy in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में नई उद्योग नीति पर पहली कार्यशाला आज नवा रायपुर में हो रही है। इस कार्यशाला में देशभर के उद्योगपति जुटे हैं। मिली जानकारी के अनुसार देश भर के 27 उद्योग समूह प्रदेश में संयंत्र लगाने को तैयार हुए हैं। जो कि 32 हजार करोड़ से ज्यादा का निवेश करेंगे। इसकी वजह से प्रदेश में करीब साढ़े 17 हजार लोगों को जॉब मिलेगी।
New industrial policy in Chhattisgarh ताजा जानकारी के अनुसार नया रायपुर में Ai, डाटा बैंक सेंटर खुलेगा। 1000 करोड़ का निवेश करके डाटा सेंटर बनाया जाएगा। सीएम साय सभी को निवेश का निमंत्रण सौंपेंगे। ताजा जानकारी मिलने तक नया रायपुर में स्टेकहोल्डर कनेक्ट कार्यशाला जारी है।