Fake IAS in Dhirendra Shastri’s Katha: बाबा बागेश्वर को धोखा देने की कोशिश…मंच पर ही पकड़ा गया फर्जी IAS, जानें क्या था इरादा

Fake IAS in Dhirendra Shastri's Katha: बाबा बागेश्वर को धोखा देने की कोशिश...मंच पर ही पकड़ा गया फर्जी IAS, जानें क्या था इरादा

  • Reported By: Tehseen Zaidi

    ,
  •  
  • Publish Date - January 28, 2024 / 10:00 AM IST,
    Updated On - January 28, 2024 / 10:06 AM IST

रायपुरः Fake IAS in Dhirendra Shastri’s Katha राजधानी रायपुर में आयोजित धीरेंद्र शास्त्री की कथा में प्रवेश पाने फर्जी आईएएस अफसर बनकर पंडाल में घुसकर धौंस दिखाना एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक खुद को प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी बताकर श्रीराम कथा बागेश्वर धाम महाराज के कार्यक्रम में वालंटियर बनकर सेवा करने एक युवक पहुंचा था। इसके बाद वह वहां आईएएस की धौंस दिखाने लगा इस बात का जब पता चला तो इसकी जांच करवाई गई।

Read More: MP Weather Update: ‘पानी गिरने वाला है’ घर से छाता लेकर निकले, जानें क्या कहता है मौसम विभाग 

Fake IAS in Dhirendra Shastri’s Katha मिली जानकारी के अनुसार एक युवक खुद को प्रशिक्षु आइएएस अधिकारी बताकर श्रीराम कथा बागेश्वर धाम महाराज के कार्यक्रम में वालंटियर बनकर सेवा करने एक युवक पहुंचा था। इसके बाद वह वहां आईएएस की धौंस दिखाने लगा। इस बात का जब पता चला तो इसकी जांच करवाई गई। जांच में पता चला कि वह फर्जी आईएएस बनकर आया था। गुढ़ियारी थाने में आयोजक ने रिपोर्ट दर्ज करवाई।

Read More: MP Vanveer Bharti: युवाओं के लिए खुशखबरी, अग्निवीर की तर्ज पर एमपी में होगी वनवीर की भर्ती, जानें किसे मिलेगा मौका

प्रार्थी ने बताया कि उनके द्वारा कोटा मैदान में बागेश्वर धाम महाराज धीरेंद्र शास्त्री का श्रीराम कथा का आयोजन 22 से 27 तक आयोजित है। आयोजन दौरान 23 जनवरी की दोपहर करीब दो बजे एक युवक बसंत के पास आयोजन स्थल पर आया, जिसने अपना नाम मंजूनाथ आर. बताते हुये स्वयं का परिचय प्रशिक्षु आइएएस अधिकारी के रूप में दिया। उसने कहा कि वह श्रीराम कथा आयोजन में वालंटियर बनकर सेवा करना चहता है। बसंत ने प्रशिक्षु IAS अधिकारी जानकर उसके रूकने की व्यवस्था की और उसे वालंटियर का परिचय पत्र प्रदाय कर आयोजन में कार्य करने दिया।

Read More: PM SHRI SCHOOLS: प्रदेश 700 से अधिक स्कूलों का होगा उद्धार, होंगे पीएमश्री स्कूल के रूप में विकसित, मिलेंगी ये सुविधाएं

24 जनवरी को मंजूनाथ आर. कथावाचन के समय धीरेंद्र शास्त्री के मंच के पास पहुंचकर मंच पर जाने की चेष्टा करने लगा तो उसे सुरक्षाकर्मियों के द्वारा रोका गया। इसके बाद वह उनसे बहस करने लगा यह सुनकर बसंत सहित अन्य लोग वहां पहुंच गए। उसकी गतिविधि संदिग्ध प्रतीत होने से उससे कड़ाई से पूछताछ की गई। जिसके बाद उसने बताया कि वह कोई प्रशिक्षु आइएएस अधिकारी नहीं है, कथा आयोजन में प्रवेश पाने के लिये उसने स्वयं को प्रशिक्षु आइएएस बताया है। इसके बाद वह आयोजन स्थल से भाग गया। जिसके बाद थाने में उसके विरूद्ध अपराध दर्ज किया गया।

Read More: Hindu Temple in Ajmer: ’अजमेर दरगाह पर भी हिंदू मंदिर’ राजवर्धन सिंह परमार ने सीएम को लिखा पत्र, की जांच करवाने की मांग

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp