रायपुर: महादेव ऑनलाइन ऐप के प्रमोशन पार्टी में शामिल होने का आरोप झेल रहे फिल्म अभिनेता रणबीर कपूर को प्रवर्तन निदेशालय ने नोटिस जारी किया था। (ED Summons To Ranbir In Mahadev Satta Case) उन्हें समन जारी कर शुक्रवार को पूछताछ के लिए रायपुर में उपस्थित होने का निर्देश दिया था। लेकिन इसी बीच उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय से मोहलत की मांग की है।
IT Raid : समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष की बढ़ी मुश्किलें, कई ठिकानों पर IT ने मारा छापा
जानकारी के मुताबिक़ रणबीर कपूर ने ईडी से दो हफ्ते का वक़्त माँगा है। इसकी पुष्टि खुद प्रवर्तन निदेशालय के वकील डॉक्टर सौरभ पांडे ने की है। हालाँकि ईडी ने उन्हें इसकी इजाजत दी है या नहीं यह सामने नहीं आया है।
गौरतलब है कि हाल ही में स्टार रणबीर कपूर को ED की ओर से समन भेजा गया था। अभिनेता रणबीर कपूर पर महादेव ऐप को प्रोमोट करने के गंभीर आरोप लगाए गए है। कहा जा रहा है कि एक्टर ने महादेव ऐप को प्रमोट करने के लिए बहुत बड़ी रकम ली है, जिस कारण आज ईडी ने पूछताछ के लिए कार्यालय बुलाया था।
यहां हैजा के 100 संदिग्ध मरीजों की मौत, सरकार ने सामाजिक कार्यक्रमों पर लगायी रोक
ईडी के मुताबिक कंपनी के प्रवर्तक सौरभ चंद्रशेखर और रवि उप्पल दुबई से इसे संचालित कर रहे थे। वे छत्तीसगढ़ के भिलाई के रहने वाले हैं। ईडी ने आरोप लगाया कि वे नए उपयोगकर्ताओं का पंजीकरण करने के लिए ऑनलाइन बुक बेटिंग एप्लिकेशन का इस्तेमाल करते थे। वे आईडी बनाकर बहुस्तरीय बेनामी बैंक खातों से लेन-देन करते थे।
सूत्रों ने बताया कि ईडी 14 से 15 अन्य हस्तियों की मामले में भूमिका की जांच कर रही है और उन्हें भी जल्द पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।
Actor Ranbir Kapoor summoned by Enforcement Directorate on 6th October, in connection with Mahadev betting app case
(file photo) pic.twitter.com/K8DZhME5RK
— ANI (@ANI) October 4, 2023
रायपुर में सड़क दुर्घटना में दो नाबालिगों की मौत
8 hours agoCG Sakti News : तालाब में तैरता मिला युवक का…
8 hours ago