रायपुर: IAS Ranu Sahu in court छत्तीसगढ़ की चर्चित आईएएस अफसर रानू साहू को आज कोर्ट में पेश किया गया। रानू साहू की आज तीन दिन की न्यायिक रिमांड खत्म हो गई थी, जिसके बाद उन्हें स्पेशल जज अजय सिंह राजपूत की कोर्ट में पेश किया गया। बताया जा रहा है कि शाम 5 बजे अगली रिमांड की तारीख सामने आ जाएगी। बता दें कि तीन दिन पहले ईडी ने रानू साहू को कोर्ट में पेश किया था, जिसके बाद उन्हें रिमांड पर भेज दिया गया था। वहीं, अब उम्मीद की जा रही है कि रानू साहू की रिमांड बढ़ाई जा सकती है।
Read More: हरमनप्रीत कौर के लिए आई बुरी खबर, मैच में बदसलूकी के बाद अब ICC ने दिया तगड़ा झटका
बता दें कि कोरबा की पूर्व कलेक्टर आईएएस रानू साहू के घर ईडी ने तीसरी बार छापा मारा है। इससे पहले कोल परिवहन केस में भी उनके सरकारी बंगले और मायके में छापा पड़ चुका है। ईडी उन्हें कई बार पूछताछ के लिए बुला चुकी है।
Read More: ED ने IAS रानू साहू को कोर्ट में किया पेश, बढ़ सकती है न्यायिक रिमांड
दरअसल, IAS रानू साहू का जन्म गरियांबद जिले के पांडुका के एक गरीब परिवार में हुआ था। उनके पति जयप्रकाश भी 2010 बैच के आईएएस है। मां लक्ष्मी साहू जिला पंचायत की सदस्य हैं और पिता अरुण साहू हार्डवेयर की दुकान चलाते हैं। IAS रानू साहू की दो बहन और एक भाई हैं।