Ease of Doing Business at State Tax Headquarters

Ease of Doing Business: वित्त मंत्री ओपी चौधरी की पहल पर शुरू हुआ इज ऑफ डूइंग बिजनेस कक्ष, उद्यमियों और करदाताओं के लिए होंगी सुविधाएं…

'Ease of Doing Business' Room at State Tax Headquarters: वित्त मंत्री ओपी चौधरी की पहल पर शुरू हुआ इज ऑफ डूइंग बिजनेस कक्ष

Edited By :   Modified Date:  February 2, 2024 / 07:01 AM IST, Published Date : February 2, 2024/7:01 am IST

Ease of Doing Business: रायपुर। छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी के निर्देश पर राज्य कर मुख्यालय रायपुर में उद्यमियों, व्यवसायियों और करदाताओं की सुविधा की दृष्टि से इज ऑफ डूइंग बिजनेस कक्ष बनाया गया है। राज्य कर मुख्यालय में आने वाले व्यवसाइयों तथा करदाताओं को इस कक्ष में कई सुविधाएं मिलेंगी।

Read more: CG Vyapam RAEO Admit Card 2024: ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड, जानें कब होगा एग्जाम? 

नए व्यवसाइयों को जीएसटी रजिस्ट्रेशन में जो दिक्कतें आती हैं उसके भी निराकरण का काम यह कक्ष करेगा। इस कक्ष का प्रभार संयुक्त आयुक्त राज्य कर को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ सौंपा गया है। इज ऑफ डूइंग बिजनेस कक्ष में मुख्य रूप से व्यवसायियों, करदाताओं, व्यवसायिक संगठनों की सुविधा के लिए प्रशिक्षण, सेमीनार, कार्यशालाएं आयोजित होगी। नया उद्योग व्यवसाय प्रारंभ करने, करो के संबंध में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों के उत्तर एवं विभिन्न अनुमतियां आदि से संबंधित कार्य भी होंगे।

Read more: Paddy Procurement: किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी! सरकार ने बढ़ाई धान खरीदी की तारीख, इस दिन तक होगी खरीदी 

Ease of Doing Business: इसी तरह इज ऑफ डूइंग बिजनेस के कार्यों में चिन्हित बड़े कर दाताओं, कंपोजिशन करदाताओं आदि के लिए ‘ग्रीन कॉरिडोर‘ परियोजना की रूप रेखा तैयार करना और विभाग द्वारा उद्योग और व्यवसाय स्थापित करने के लिए प्रक्रियाओं के सरलीकरण के लिए किए जा रहे प्रयासों का प्रचार-प्रसार एवं करदाता जागरूकता हेतु कार्यक्रम आयोजित करना शामिल है। इसके अलावा विभाग के सोशल मीडिया पर उपस्थिति हेतु वेब पेज, एप्लीकेशन तैयार करना व उसे अद्यतन रखना है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp