रायपुर: कॉल सेंटर संचालक विभांशु गर्ग नाम नाम के शख्स का खुलासा हुआ है। इसमें ई चालान को लेकर खबरे सामने आई हैं। जिसमें आरोपी पर फर्जी चालान वसूलने का आरोप लगाया गया है। इससे ट्रैफिक पुलिस के ई चालान के घोटोले भी सामने आएं है। फिलहाल आरोपी विभांशु गर्ग पुलिस के गिरफ्त में है। पुलिस की पूछताछ से यह मालूम चला है कि उसके इस काम में कई सरगनाओं के नाम शामिल है। जिनको गिफ्तार करने के लिए पुलिस कल रवाना होगी। हाल फिलहाल में आरोपी विभांशु को 2 दिन की रिमांड में लिया गाया है।
Read More:स्कूल नहीं आने पर टीचर ने छात्र को दी ऐसी भयानक सजा, चार दिन तक बेहोश रहा, फिर हुआ ये
सरकार ने ट्रैफिक घूस से बचने के लिए ऑनलाईन का समाधान निकाला था। लेकिन चोरो ने इसका भी निकाल लिया उपाय ।
Follow us on your favorite platform: