Durg Visakhapatnam Vande Bharat Train Route Fare and Schedual: रायपुर: छत्तीसगढ़ के व्यापारियों, नौकरीपेशा और माध्यम वर्ग के ट्रेन यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, प्रदेश की दूसरी वंदेभारत एक्सप्रेस इसी महीने से पटरी पर दौड़ेगी। यह लोकप्रिय ट्रेन दुर्ग से आंध्र के विशाखापटनम के बीच चलेगी। राजधानी रायपुर से विशाखापटनम की दूरी 537 किलोमीटर की हैं। दावा किया जा रहा हैं कि यह यात्रा मात्र 5 घंटे में यात्री पूरी की जा सकेगी।
बता दें कि रेलवे मंडल की ओर से ट्रेन के औपचारिक शुरुआत इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। राज्य में एक वंदे भारत एक्सप्रेस पहले से ही संचालित है। यह स्पेशल ट्रेन दिसंबर, 2022 से बिलासपुर से नागपुर के बीच शनिवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चल रही है।
Durg Visakhapatnam Vande Bharat Train Route Fare and Schedual: जानकारी के मुताबिक दुर्ग रेलवे स्टेशन के यार्ड में कल देर रात यह ट्रेन पहुंच चुकी है। इसके निरीक्षण का कार्य किया जा रहा है ताकि ट्रेन के इनॉग्रेशन के दिन किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी सामने ना आए। मद्रास से यह ट्रेन पहुंची है। इस ट्रेन के साथ कई पार्ट भी भेजे गए है ताकि कोई खराबी आती है तो उसे समय रहते मरम्मत कर लिया जाए। हालांकि इस ट्रेन के विषय में आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी रेलवे के द्वारा नही दी गई की इसके लिए यात्रियों को कितना टिकट खर्च आएगा साथ ही भीतर के सिटिंग अरेजमेंट की जानकारी दी गई है। यह बताया जा रहा है की दो दिनों बाद यह ट्रेन रायपुर भेज दी जाएगी जहां से ही इसका इनॉग्रेशन किया जाएगा।
CM Sai Today Tour: छत्तीसगढ़ के इन दो जिलों को…
3 hours ago