Dr Raman Singh on Rahul Disqualification

‘राहुल गाँधी माफ़ी मांग लेते तो नहीं होता ऐसा, BJP नहीं यह कोर्ट का फैसला” ” पूर्व CM डॉ रमन सिंह

पूर्व सीएम ने एक पुराने घटनाक्रम को याद करते हुए बताया की राहुल गांधी ने ही इस बिल को फाड़ दिया था लेकिन आज उनकी यही हरकत उनकी परेशानी का कारण बन गई है.

Edited By :  
Modified Date: March 24, 2023 / 06:52 PM IST
,
Published Date: March 24, 2023 6:52 pm IST

Dr Raman Singh on Rahul Disqualification: (रायपुर) कांग्रेस नेता राहुल गाँधी की लोकसभा की सदस्यता ख़त्म होने के मामले में देशभर में हंगामा मचा हुआ हैं। लगभग सभी राज्यों में कांग्रेस के कार्यकर्ता इस फैसले के विरोध में सड़क पर उतर आएं है, वे इसे भाजपा सरकार की साजिश बता रहे हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं। कांग्रेस के शीर्ष नेता भी सोशल मिडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर करते देखें जा सकते हैं। एआईसीसी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गाँधी ने भी पीएम नरेंद्र मोदी को मेंशन करते हुए एक लंबा ट्वीट किया हैं। देशभर के सभी सियासी दलों के नेता इस मसले पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

सांसदी ख़त्म होने पर राहुल गाँधी की पहली प्रतिक्रिया, लिखा भारत की आवाज़ के लिए हर कीमत चुकाने को तैयार

इस मुद्दे पर सबसे ज्यादा बवाल की खबरें प्रदेश की राजधानी रायपुर से आई हैं। राहुल गाँधी को अयोग्य ठहराए जाने के ठीक बाद राजधानी रायपुर के युवा कांग्रेस के नाराज नेता पार्टी का झंडा लहराते हुए भाजपा के प्रदेश दफ्तर एकात्म परिसर पहुंचे। युकांइयों की भीड़ ने यहाँ लगे प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव की बैनर-फ्लेक्स पर कालिख पोत दी। उन्होंने बीजेपी दफ्तर के सामने ही ‘राहुल गाँधी जिंदाबाद” का नारे लगाते हुए भाजपा का पुतला भी फूंक दिया।

बेहद गुस्से में प्रियंका गांधी, PM मोदी को किया मेंशन, लिखा “हमारी रगों में जो खून दौड़ता है उसकी एक ख़ासियत है”

Dr Raman Singh on Rahul Disqualification: इस पूरे घटनाक्रम के बाद प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने भी प्रेस कांफ्रेंस किया और मीडिया से बातचीत की। उन्होंने आरोप लगाया की कांग्रेस के लोग नियम-कायदो को नहीं मानते हैं। उन्होंने साफ़ किया की राहुल गांधी पर जो फैसला आया हैं वह न्यायालय का फैसला हैं, ना की भारतीय जनता पार्टी का। देश में कानून से बड़ा कोई नहीं हैं। डॉ रमन ने कहा की इस तरह के मामलों से राहत मिले सके इसके लिए ही बिल लाया गया था।

रायपुर: नाराज BJP कार्यकर्ता राजीव भवन में कर रहे पत्थरबाजी, बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात

पूर्व सीएम ने एक पुराने घटनाक्रम को याद करते हुए बताया की राहुल गांधी ने ही इस बिल को फाड़ दिया था लेकिन आज उनकी यही हरकत उनकी परेशानी का कारण बन गई है। उन्होंने इस कानून को सुरक्षा कवच बताते हुए कहा की अगर राहुल गांधी न्यायलय में माफी मांग लेते तो ऐसा नहीं होता।

छत्तीसगढ़ पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, करणपुर कैंप के लिए हुए रवाना

Dr Raman Singh on Rahul Disqualification: डॉ रमन सिंह ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बसतर दौरे पर भी मीडिया से चर्चा की। उन्होंने कहा की अमित शाह सीआरपीएफ के कार्यक्रम में आए हैं और उनके आने से फोर्स को मनोबल भी बढ़ेगा। डॉ रमन ने साफ़ किया की ये विशुद्ध रूप से सरकारी कार्यक्रम है और पार्टी की कोई बैठक इस दौरा कार्यक्रम को लेकर नहीं हुई है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक