Raman Singh statement: सीएम पद को लेकर डॉ रमन ने दी प्रतिक्रिया.. तत्कालीन सरकार के भ्रष्टाचार पर भी कह दी ये बड़ी बात |

Raman Singh statement: सीएम पद को लेकर डॉ रमन ने दी प्रतिक्रिया.. तत्कालीन सरकार के भ्रष्टाचार पर भी कह दी ये बड़ी बात

Raman Singh statement: सीएम पद को लेकर डॉ रमन ने दी प्रतिक्रिया.. तत्कालीन सरकार के भ्रष्टाचार पर भी कह दी ये बड़ी बात

Edited By :   |  

Reported By: Rajesh Mishra

Modified Date:  December 6, 2023 / 06:28 PM IST, Published Date : December 6, 2023/6:28 pm IST

 रायपुर। Raman Singh statement: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार जाते ही अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ हो रही ताबड़तोड़ कार्रवाई को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि सरकार की मंशा अधिकारी समझते हैं और उसी हिसाब से वे कार्रवाई कर रहे हैं। चूंकि सरकार नहीं है तो उन्हें किसी प्रकार का कोई निर्देश नहीं दिया गया है। आज अपने निवास में पत्रकारों से चर्चा करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि प्रशासनिक क्षेत्र से जानकारी आ रही है वो चिंताजनक है। 3 तारीख के डेट में कुछ वित्तीय विषय को लेकर कुछ अन्य विषय को लेकर साइन कराया जा रहा है। काफी सारी फाइलों में साइन 3 तारीख के बाद की गई है । मैं समझता हूं कि यह सरासर गलत है और उचित नहीं है। जो भी मुख्यमंत्री बनेगा छत्तीसगढ़ में उसकी विवेचना तो करेगा।

Read More: Bhilai Dhan Kharidi News: चक्रवाती तूफान ने किसानों के साथ बढ़ाई प्रशासन की भी मुसीबतें, खुले में किया धान का भंडारण, बारिश के चलते खरीदी हुई बंद 

जांज प्रक्रिया में आएगी तेजी

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि यह ऐसा समय है जब तक सरकार का गठन ना हो जाए कोई नए निर्णय नहीं लिया जा सकता है। कोई नए आदेश जारी नहीं हो सकते हैं। कुछ अधिकारी आज भी पुराने जितने भी किए हुए काम है उसको सही साबित करने में लगे हुए हैं । उनको मैं स्पष्ट चेतावनी दे रहा हूं कि ऐसी गड़बड़ी करना अब तो बंद करो अब तो सरकार बदल गई है। महादेव एप और भ्रष्टाचार को लेकर रमन सिंह ने कहा कि महादेव एप पर इतने सारे मामले जांच किए हैं पूरे प्रमाण सहित प्रस्तुत किया है। मुझे लगता है कि सरकार बदल गई है तो जांच प्रक्रिया में तेजी आएगी। महादेव एप या भ्रष्टाचार के दूसरे मामले की जांच की रफ्तार तेजी आएगी।

Read More: Vidisha Old Bridge: महज दो कौड़ी के खर्च पर बना 150 साल पुराने पुल पर बंद हुई आवाजाही.. अब संरक्षित करने की उठ रही मांग

हार के लिए कांग्रेस खुद जिम्मेदार

Raman Singh statement: कांग्रेस की हार और समीक्षा को लेकर रमन सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस को अनुमान लगाने में चूक हुई है। कांग्रेस ने जिस प्रकार 5 साल सरकार चलाया है, उनका जाना तय ही था। जनता ने इस सरकार के खिलाफ वोटों के द्वारा अपना आक्रोश प्रकट किया है । उनके कार्य प्रवृत्ति पर आक्रोश प्रकट किया है , उनके तानाशाही , घमंड के प्रति विरोध प्रकट किया है। जनता ने पूरे तरीके से कांग्रेस को छत्तीसगढ़ से नकार दिया है। कांग्रेस के EVM पर सवाल उठाए जाने पर रमन सिंह ने कहा कि कांग्रेस जहां-जहां हारती है ये आरोप लगाती है। अभी जिन राज्यों में जीता उनके लिए कोई दिक्कत नहीं है। अपनी हार के लिए कांग्रेस खुद ही जवाबदार है। छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश में जो कार्य पद्धति की उसको जनता ने नकारा है ये बात उनको स्वीकार करना चाहिए। मुख्यमंत्री पद को लेकर रमन सिंह ने कहा कि मेरी कोई महत्वाकांक्षा नहीं है। पार्टी का जो निर्देश होगा उसका पालन किया जाएगा।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp