Reported By: Star Jain
, Modified Date: April 9, 2024 / 04:07 PM IST, Published Date : April 9, 2024/4:07 pm ISTरायपुर: Dongargarh Kaise Jaye प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां बम्लेश्वरी मंदिर, डोंगरगढ में चैत्र नवरात्रि पर्व (दिनांक 09 अप्रैल से 17 अप्रैल, 2024 तक) मेला में जाने वाले दर्शनार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा गाड़ियों का अस्थायी ठहराव एवं कुछ गाड़ियो का विस्तार की सुविधा प्रदान की जा रही है।
Dongargarh Kaise Jaye गाड़ियों के डोंगरगढ़ व रायपुर तक अस्थायी विस्तार के साथ ही साथ कुछ दूरगामी एक्सप्रेस ट्रेनों का भी डोंगरगढ़ में दिनांक 09 अप्रैल से 17 अप्रैल, 2024 तक अस्थायी ठहराव दिया जा रहा हैं, जो इस प्रकार है।
Dongargarh Navratri Special Train by ishare digital on Scribd
CG NAN Scam: नान घोटाले मामले में EOW का बड़ा…
5 hours ago