DJ Loudspeaker Banned in Chhattisgarh

DJ Loudspeaker Banned in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में इन स्थानों पर डीजे-लाउडस्पीकरों पर पूरी तरह लगा प्रतिबंध, सुबह 6 से रात 10 बजे तक के लिए लेनी होगी अनुमति

DJ Loudspeaker Banned in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में इन स्थानों पर डीजे-लाउडस्पीकरों पर पूरी तरह लगा प्रतिबंध, सुबह 6 से रात 10 बजे तक के लिए लेनी होगी अनुमति

Edited By :  
Modified Date: January 25, 2025 / 09:32 AM IST
,
Published Date: January 25, 2025 9:32 am IST
HIGHLIGHTS
  • नगरीय निकाय के चलते पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू
  • रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित
  • अनुविभागीय दंडाधिकारी से लिखित पूर्व अनुमति लेना अनिवार्य होगा

रायपुर: DJ Loudspeaker Banned in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 20 जनवरी को नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन-2025 की घोषणा के साथ ही पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है। जिलों में जिला निर्वाचन अधिकारियों द्वारा कोलाहल नियंत्रण अधिनियम 1985 की धारा 4 के तहत आदेश जारी करते हुए रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दिया है। यह आदेश चुनाव प्रक्रिया समाप्त होने तक प्रभावशील रहेगा।

Read More: Today News and LIVE Update 25 January 2025: आज राष्ट्र को संबोधित करेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, दिल्ली चुनाव के लिए अमित शाह पेश करेंगे तीसरा संकल्प पत्र 

DJ Loudspeaker Banned in Chhattisgarh राजनीतिक दलों और उनके समर्थकों द्वारा चुनाव प्रचार में लाउडस्पीकरों का अत्यधिक उपयोग शांति और जनजीवन को बाधित करता है। वाहनों और स्थायी मंचों पर लगाए गए लाउडस्पीकरों की तेज आवाज से विद्यार्थियों, रोगियों और वृद्धजनों को विशेष रूप से असुविधा होती है। इस कारण लाउडस्पीकर का विवेकपूर्ण और निर्धारित समय के भीतर उपयोग आवश्यक है।

Read More: Happy Republic Day 2025: 76वें गणतंत्र दिवस पर दोस्तों और रिश्तेदारों संदेश भेजकर दीजिए शुभकामनाएं, इन मैसेज से गणतंत्र दिवस को बनाएं खास

चुनाव प्रचार हेतु प्रातः 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक ही लाउडस्पीकर का उपयोग किया जा सकेगा। उपयोग के लिए संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय दंडाधिकारी से लिखित पूर्व अनुमति लेना अनिवार्य होगा। शैक्षणिक संस्थानों, चिकित्सालयों, नर्सिंग होम, न्यायालय परिसर, शासकीय कार्यालय, छात्रावास, नगर पालिका परिषद, जनपद पंचायत, बैंकों, पोस्ट ऑफिस और दूरभाष केंद्रों से 200 मीटर की दूरी के भीतर लाउडस्पीकर का उपयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।

Read More: Petrol Price News Latest: पेट्रोल 96 और डीजल 86 रुपए लीटर, 26 जनवरी से पहले आम जनता को बड़ी राहत, जानिए आपके शहर में क्या है रेट

प्रचार के लिए उपयोग किए जाने वाले ध्वनि विस्तारक यंत्र मध्यम आवाज के होंगे, ताकि ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रित किया जा सके। राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी राजनीतिक दलों, कार्यकर्ताओं और नागरिकों से नियमों का पालन करने की अपील की है। आदेश के उल्लंघन पर संबंधित व्यक्ति और संस्थाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Read More: benefits of eating figs: हर रोज खाली पेट खाएं भीगी हुई अंजीर, डायबिटीज कंट्रोल करने में मिलेगी मदद 

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

क्या चुनाव प्रचार के लिए रात 10 बजे के बाद लाउडस्पीकर का उपयोग किया जा सकता है?

नहीं, रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध है।

क्या प्रचार के लिए लाउडस्पीकर का उपयोग करने के लिए अनुमति आवश्यक है?

हां, प्रचार में लाउडस्पीकर का उपयोग करने के लिए संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय दंडाधिकारी से लिखित अनुमति लेना अनिवार्य है।

किन स्थानों पर लाउडस्पीकर का उपयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित है?

शैक्षणिक संस्थानों, अस्पतालों, न्यायालय परिसरों, सरकारी कार्यालयों, छात्रावासों, बैंकों और 200 मीटर की परिधि के भीतर लाउडस्पीकर का उपयोग वर्जित है।

क्या तेज आवाज वाले लाउडस्पीकर का उपयोग किया जा सकता है?

नहीं, केवल मध्यम आवाज वाले यंत्रों का उपयोग किया जा सकता है ताकि ध्वनि प्रदूषण नियंत्रित रहे।

आदेश का उल्लंघन करने पर क्या होगा?

आदेश का उल्लंघन करने पर संबंधित व्यक्तियों और संस्थानों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
 
Flowers