Diwali Bonus to Govt Employees: छत्तीसगढ़ के इस विभाग के कर्मचारियों के लिए दीवाली बोनस का ऐलान.. सैलरी के साथ जुड़कर आएंगे इतने हजार रुपये, पढ़े अपडेट

Diwali bonus announced for the employees of Chhattisgarh Power Company छत्तीसगढ़ राज्य पवार कंपनी के डंगनिया स्थित हेडक्वार्टर में छत्तीसगढ़ की तीनों ही पवार कंपनियों में चयनित 375 कनिष्ठ यंत्रियों को नियुक्ति पत्र सौंपा।

  •  
  • Publish Date - October 23, 2024 / 07:12 PM IST,
    Updated On - October 23, 2024 / 07:12 PM IST

Diwali bonus announced for the employees of Chhattisgarh Power Company: रायपुर: छत्तीसगढ़ की सरकार ने राज्य क कर्मचारियों के लिए पिछले दिनों महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी का ऐलान किया था तो वही आज सीएम विष्णुदेव साय ने विद्युत् बिहाग के कर्मचारियों को दीवाली बोनस के तौर पर बड़ी सौगात दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ कर्मचारियों के बैंक खातों में बतौर दिवाली बोनस अधिकतम 12 हजार रुपये तक ट्रांसफर किये जायेंगे।

Diwali Bonus News and Live Updates 2024

DA Hike Latest Updates: बोनस मिला पर महंगाई भत्ता के लिए करना होगा इंतज़ार!.. जानें कितना फ़ीसदी इजाफा मुमकिन, दीवाली से ठीक पहले होगा ऐलान!..

दरअसल सीएम विष्णुदेव साय आज छत्तीसगढ़ राज्य पवार कंपनी के डंगनिया स्थित हेडक्वार्टर में छत्तीसगढ़ की तीनों ही पवार कंपनियों में चयनित 375 कनिष्ठ यंत्रियों को नियुक्ति पत्र सौंपा।

गृहजिला पहुंचे मुख्यमंत्री साय

Diwali bonus announced for the employees of Chhattisgarh Power Company: इससे पहले मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय बगिया में बगीचा विकास खंड की स्व-सहायता समूहों की 21 बिजली सखियों को बिजली किट प्रदान किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने सभी महिलाओं को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने महिलाओं को बेहतर ढंग से काम करने के लिए उनका हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री साय की धर्मपत्नी कौशल्या साय भी उपस्थित थी।

बिजली सखी योजना पायलट प्रोजेक्ट

उल्लेखनीय है कि जशपुर जिले की स्व-सहायता समूह की महिलाओं को रोजगार देकर उनके आय में वृद्धि करने के लिए सार्थक पहल की जा रही है। बिजली सखी योजना पायलट प्रोजेक्ट के तहत जिला प्रशासन और जनपद पंचायत बगीचा के संयुक्त प्रयास से लागू किया जा रहा है। बिजली सखी अंतर्गत महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया है। बिजली विभाग के पास मीटर रीडर की कमी के कारण उपभोक्ताओं के बिजली मीटर की नियमित रीडिंग नहीं हो पाती है। इससे उपभोक्ताओं को एक साथ अधिक बिजली बिल का भुगतान करना पड़ता है।

Diwali bonus announced for the employees of Chhattisgarh Power Company: जिला प्रशासन द्वारा स्व-सहायता समूह की महिलाओं को मीटर रीडिंग का प्रशिक्षण देकर उन्हें बिजली सखी बनाया गया है। बिजली सखी के द्वारा नियमित रूप से मीटर रीडिंग किया जाएगा। इस पहल से विद्युत उपभोक्ताओं को नियमित बिजली का बिल मिलेगा, जिससे वे कम बिल का भुगतान कर पाएंगे।

Disabled pension scheme: हर दिव्यांग को हर महीने 5000 रुपये पेंशन.. कैबिनेट में लगी फैसले पर मुहर, जानें कब से शुरू होगा पंजीयन

300 महिलाओं को बिजली सखी बनाने का लक्ष्य

साथ ही एक घर में मीटर रीडिंग करने से बिजली सखी को 12 रूपए बिजली विभाग के द्वारा भुगतान किया जाएगा। इससे समूह की महिलाओं को रोजगार उपलब्ध होगा और उन्हें नियमित आय होगी। इससे बिजली सखी के रूप में जनपद क्षेत्र में लखपति दीदी की संख्या भी बढ़ेगी। जशपुर में पायलट प्रोजेक्ट के तहत 21 महिलाओं को बिजली सखी बनाया गया है। जिला में 300 महिलाओं को बिजली सखी बनाने का लक्ष्य रखा गया है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो