Diwali bonus announced for the employees of Chhattisgarh Power Company: रायपुर: छत्तीसगढ़ की सरकार ने राज्य क कर्मचारियों के लिए पिछले दिनों महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी का ऐलान किया था तो वही आज सीएम विष्णुदेव साय ने विद्युत् बिहाग के कर्मचारियों को दीवाली बोनस के तौर पर बड़ी सौगात दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ कर्मचारियों के बैंक खातों में बतौर दिवाली बोनस अधिकतम 12 हजार रुपये तक ट्रांसफर किये जायेंगे।
दरअसल सीएम विष्णुदेव साय आज छत्तीसगढ़ राज्य पवार कंपनी के डंगनिया स्थित हेडक्वार्टर में छत्तीसगढ़ की तीनों ही पवार कंपनियों में चयनित 375 कनिष्ठ यंत्रियों को नियुक्ति पत्र सौंपा।
Diwali bonus announced for the employees of Chhattisgarh Power Company: इससे पहले मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय बगिया में बगीचा विकास खंड की स्व-सहायता समूहों की 21 बिजली सखियों को बिजली किट प्रदान किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने सभी महिलाओं को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने महिलाओं को बेहतर ढंग से काम करने के लिए उनका हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री साय की धर्मपत्नी कौशल्या साय भी उपस्थित थी।
उल्लेखनीय है कि जशपुर जिले की स्व-सहायता समूह की महिलाओं को रोजगार देकर उनके आय में वृद्धि करने के लिए सार्थक पहल की जा रही है। बिजली सखी योजना पायलट प्रोजेक्ट के तहत जिला प्रशासन और जनपद पंचायत बगीचा के संयुक्त प्रयास से लागू किया जा रहा है। बिजली सखी अंतर्गत महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया है। बिजली विभाग के पास मीटर रीडर की कमी के कारण उपभोक्ताओं के बिजली मीटर की नियमित रीडिंग नहीं हो पाती है। इससे उपभोक्ताओं को एक साथ अधिक बिजली बिल का भुगतान करना पड़ता है।
Diwali bonus announced for the employees of Chhattisgarh Power Company: जिला प्रशासन द्वारा स्व-सहायता समूह की महिलाओं को मीटर रीडिंग का प्रशिक्षण देकर उन्हें बिजली सखी बनाया गया है। बिजली सखी के द्वारा नियमित रूप से मीटर रीडिंग किया जाएगा। इस पहल से विद्युत उपभोक्ताओं को नियमित बिजली का बिल मिलेगा, जिससे वे कम बिल का भुगतान कर पाएंगे।
साथ ही एक घर में मीटर रीडिंग करने से बिजली सखी को 12 रूपए बिजली विभाग के द्वारा भुगतान किया जाएगा। इससे समूह की महिलाओं को रोजगार उपलब्ध होगा और उन्हें नियमित आय होगी। इससे बिजली सखी के रूप में जनपद क्षेत्र में लखपति दीदी की संख्या भी बढ़ेगी। जशपुर में पायलट प्रोजेक्ट के तहत 21 महिलाओं को बिजली सखी बनाया गया है। जिला में 300 महिलाओं को बिजली सखी बनाने का लक्ष्य रखा गया है।
मुख्यमंत्री श्री @vishnudsai ने आज छत्तीसगढ़ राज्य पॉवर कंपनी डंगनिया में राज्य के पॉवर कंपनियों में चयनित 375 कनिष्ठ यंत्रियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए।
मुख्यमंत्री श्री साय ने प्रधानमंत्री सूर्या घर मुक्त बिजली योजना की प्रचार सामग्री का विमोचन किया एवं रूफ टॉप सोलर… pic.twitter.com/JknMPEw1YU— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) October 23, 2024