रायपुर। नए प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव की नई टीम को लेकर जद्दोजहद शुरू हो गई है । साय मंत्री मंडल की तरह किरण सिंह देव की टीम में भी चौकाने वाले नाम सामने आ सकते है । ऐसी चर्चा है कि इसमें मंत्री मंडल से नहीं की जाने वाले और चुनाव हारने वाले दिग्गजों को मौका दिया जा मौका सकता है । कहा जा रहा है कि विधानसभा चुनाव में अच्छा प्रदेश करने भाजपा के संभाग प्रभारियों को भी प्रदेश कार्यकारिणी में शामिल किया जा सकता है।
किरण सिंह देव की टीम में वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर, अमर अग्रवाल, धरमलाल कौशिक और भाजपा के पूर्व विधायकों को शामिल किए जाने की चर्चा है । हम आपको बता दें वर्तमान प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप, ओपी चौधरी, विजय शर्मा को मंत्री बनाया गया है। उनकी जगह वरिष्ठ विधायक और संभागीय प्रभारियों को जगह दी जा सकती है। इस संबंध में नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव और पूर्व अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि मोदी की गारंटी को पूरा करने और लोकसभा की 11 से 11 सीट जीतने के लिए जल्द ही नई टीम के घोषणा की जाएगी।
छत्तीसगढ़ में भाजपा का पूर्ण बहुमत से जीत हासिल के बाद संगठन में भी बदलाव हुआ है जिसके चलते जगदलपुर विधायक किरण सिंह देव को भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया। वहीं आज पहली बार किरण सिंह देव केशकाल पहुंचे साथ ही कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप भी मौजूद रहे। बस्तर में प्रवेश होते ही केशकाल घाट के तेलिन सती माई से आशिर्वाद भी लिए। इस दौरान केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी भव्य स्वागत किया तथा केशकाल बस स्टैंड में सभा को संबोधित भी किया।
वहीं मीडिया से चर्चा करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कहा कि कल 25 तारीख को बकाया हुआ 2 साल की राशि सभी किसानों को जारी करेंगे। साथ ही सरकार बनते ही 18 लाख परिवार को प्रधानमंत्री आवास भी दिए हैं। इसी तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी योजना को पूरा करेंगे। चुनाव में जिस प्रकार से घोषणा पत्र जारी किए थे। उन सभी मांगों को धीरे-धीरे पूरा किया जाएगा। 21 सौ प्रति एकड़ धान खरीदी करने की व 3100 समर्थन मूल्य देने की जो बात कही गई थी उन सभी मांगों को भी जल्द पूरा किया जाएगा।