Deputy CM Arun Sao on Congress: रायपुर। छत्तीसगढ़ में इन दिनों लगातार पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आ रही है। लोकसभा चुनाव के दौरान नक्सलियों के ढेर होने की खबर से कांग्रेस इन दिनों बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं। बता दें कि कांग्रेस ने मारे गए नक्सलियों को ग्रामीण बता रहे हैंं, जिस पर डिप्टी CM अरुण साव का बड़ा बयान सामने आया है। डिप्टी सीएम ने कहा कि कांग्रेस सेना और सुरक्षाबलों के कार्यों पर प्रश्नचिन्ह लगाने की आदी हो चुकी है।
इसके अलावा डिप्टी सीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आगे कहा कि कांग्रेस ने पांच सालों में नक्सलवाद को पाला पोसा है। अब जब कार्रवाई हो रही है तो उनके पेट में दर्द हो रहा है। कांग्रेस के लोगों को बस्तर के लोगों और उनके विकास की चिंता नहीं है। दरअसल, छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ सरकार का सख्त एक्शन देखने को मिल रहा है। छत्तीसगढ़ खासकर इसका बस्तर, बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा, कांकेर, गरियाबंद, नारायणपुर, बस्तर, कोंडागांव, कोरबा और मुंगेली का क्षेत्र दशकों से नक्सलियों के आतंक से जूझ रहा है। घने जंगल, दुर्गम इलाके और कमजोर सामाजिक-आर्थिक स्थिति का फायदा उठाते हुए नक्सली ग्रामीणों को डराते-धमकाते हैं।
Deputy CM Arun Sao on Congress: उनसे कर वसूलते हैं और सरकारी योजनाओं में बाधा डालते हैं। यही नहीं कई बार ये हिंसक घटनाओं को अंजाम देते हैं, जिसमें मासूमों की जान चली जाती है। इन नक्सलियों पर नकेल कसने के लिए हाल के वर्षों में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज किया है, जिसके परिणामस्वरूप कई नक्सली मारे जा रहे हैं।
Raipur में एक महिला ने थाने में दो माह की…
2 hours agoधान चोरी के आरोप में युवक की पीट पीटकर हत्या,…
3 hours ago