Deputy CM Arun Sao on Congress: रायपुर। लोकसभा चुनाव को लेकर इन दिनों सियासत घमासान मचा हुआ है। पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर लगातार निशाना साध रहे हैं। इसी कड़ी छत्तीसगढ़ की राजनीति में भी हलचलें तेज हो गई हैं। उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने भूपेश बघेल के नारे को लेकर कांग्रेस पर चुटकी ली।
डिप्टी सीएम अरुण साव ने सोशल मीडिया X पर तंज करते हुए लिखा कि 5 साल तक “भूपेश है तो भरोसा है” का फटा ढोल पीटने प्रति वर्ष जनता का 200 करोड़ रूपया धुएं में उड़ने वाले कांग्रेसी आज पूरे छत्तीसगढ़ में तो छोड़िए राजनांदगांव तक में नहीं बोल पा रहें है कि “भूपेश है तो भरोसा है”।
Deputy CM Arun Sao on Congress: बता दें कि चुनावी बयान दोनों तरफ से लगातार आ रहे हैं। छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री लगातार सोशल मीडिया पर आक्रामक पोस्ट करते रहे हैं। अपने अध्यक्षीय काल में भी अरुण साव के सोशल मीडिया पोस्ट केंद्र बिंदु में हुआ करते थे। आज फिर अरुण साव ने सोशल मीडिया X पर भूपेश बघेल और उनके प्रचारित नारे “भूपेश है तो भरोसा है” पर तीखा प्रहार किया।
5 साल तक "भूपेश है तो भरोसा है" का फटा ढोल पीटने प्रति वर्ष जनता का 200 करोड़ रूपए धुंए में उड़ाने वाले कांग्रेसी…!
आज, पूरे छत्तीसगढ़ में तो छोड़िए, राजनांदगांव तक में एक कांग्रेसी नहीं बोल पा रहा "भूपेश है तो…."!
— Arun Sao ( मोदी का परिवार ) (@ArunSao3) April 1, 2024