police lathi charge on Demonstration of B.Ed-D.Ed union : रायपुर। रोजगार समेत दूसरी मांगों को लेकर बीएड-डीएड संघ के लोगों के प्रदर्शन को लेकर अब राजनीति शुरु हो गई है । दरअसल, बीएड-डीएड संघ के हजारों युवक अपनी मांगो को लेकर रविवार को बूढातालाब के पास शांति पूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे…जिसके बाद ये युवक सीएम हाउस की तरफ बढ़ने लगे…इस दौरान पुलीस ने उन्हे रोक दिया…जिससे युवा आक्रोशित हो गए…मामले को देखते हुए युवाओं को रोकने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया….और डंडे भी चलाए।
read more: शुरु होने वाले हैं इन लोगों के अच्छे दिन, व्यापार और बिजनेस से पलटेगी किस्मत
इस मामले में पुलिस ने लगभग 12 युवाओं के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया…जिसके बाद भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने युवाओं पर की गई इस पुलिसिया कार्रवाई का विरोध करते हुए कोतवाली थाने का घेराव कर दिए । भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष समेत लगभग 100 कार्यकर्ता एक घंटे से ज्यादा समय तक कोतवाली थाने में मौजूद रहे ।
read more: राजधानी एक्सप्रेस की बोगी में लगी आग, दिल्ली से चेन्नई की ओर जा रही थी तभी हुआ हादसा, मची अफरातफरी
इस मामले में भाजयुमों नेताओं का कहना है कि पुलिस ने सरकार के दबाव में आकर बेरोजगार युवाओं के खिलाफ अपराध दर्ज किया है । वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि बीएड-डीएड संघ के लोगों ने सिर्फ 80 लोगों के प्रदर्शन की अनुमति मांगी थी…लेकिन वहां पर 1000 से ज्यादा लोग इकठ्ठे हो गए…इसलिए पुलिस को बल का प्रयोग करना पड़ा।