Deepak Baij New CG PCC Chief: नए कांग्रेस अध्यक्ष दिल्ली के लिए हुए रवाना, आलाकमान से कर सकते है मुलाक़ात

  •  
  • Publish Date - July 12, 2023 / 10:09 PM IST,
    Updated On - July 12, 2023 / 10:09 PM IST
Deepak Baij New CG PCC Chief leaves for Delhi

Deepak Baij New CG PCC Chief leaves for Delhi

रायपुर: छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नए मुखिया दीपक बैज अपने नाम के एलान के ठीक बाद राजधानी दिल्ली के लिए रवाना हो गए है। (Deepak Baij New CG PCC Chief leaves for Delhi) संभवतः वे यहाँ राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे समेत पीसीसी प्रभारी कुमारी शैलजा से मुलाक़ात कर सकते है। इस नए नियुक्ति पर फिलहाल उनकी खुद की कोई प्रतिक्रया सामने नहीं आई है।

 

बता दें कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी ने विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मोहन मरकाम को पीसीसी अध्यक्ष पद से हटाते हुए बस्तर के सांसद दीपक बैज को इसकी जिम्मेदारी सौंपी है। (Deepak Baij New CG PCC Chief leaves for Delhi) सीएम भूपेश बघेल ने उन्हें बधाई दी है साथ ही मोहन मरकाम का भी आभार जताया है। दूसरी तरह भाजपा ने इस नई नियुक्ति पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा है कि ‘जिसका स्वाभिमान जागेगा उसे ‘मोहन मरकाम’ बना दिया जाएगा’

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें