Death Threat to IBC24 Journalist Sandeep Shukla After Expose Forest Officer

Death Threat to Journalist Sandeep Shukla: मुकेश चंद्राकर की हत्या के बाद IBC24 के दबंग पत्रकार संदीप शुक्ला को मिली जान से मारने की धमकी, वन अधिकारी की अवैध वसूली का किया था खुलासा

Death Threat to Journalist Sandeep Shukla: मुकेश चंद्राकर की हत्या IBC24 के दबंग पत्रकार संदीप शुक्ला को मिली जान से मारने की धमकी, वन अधिकारी की अवैध वसूली का किया था खुलासा

Edited By :  
Modified Date: January 4, 2025 / 09:44 AM IST
,
Published Date: January 4, 2025 9:11 am IST

रायपुर: Death Threat to Journalist Sandeep Shukla लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकारों को सच्ची खबर दिखा पाना कितना मुश्किल हो गया इसे आप छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में हुई छत्तीसगढ़ में घटनाओं से समझ सकते हैं। जहां एक ओर बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या कर दी गई तो दूसरी ओर छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के नंबर 1 न्यूज चैनल IBC24 के दबंग पत्रकार संदीप शुक्ला को जान से मारने की धमकी दी गई है। आपको जानकर और भी हैरानी तब होगी जब आप ये जानेंगे कि संदीप शुक्ला को वन विभाग के अफसर ने जान से मारने की धमकी दी है।

Read More: Ration Card Navinikaran News: रद्द हो सकता है आपका राशन कार्ड? जल्द ही करा ले ये काम, नहीं तो हो जाएगा निरस्त

Death Threat to Journalist Sandeep Shukla मिली जानकारी के अनुसार IBC24 के दबंग पत्रकार संदीप शुक्ला को सीता नदी वन क्षेत्र के रेंज ऑफिसर ने जान से मारने की धमकी दी है। संदीप शुक्ला की मानें तो अफसर ने एक दो बार नहीं बल्कि 6 बार फोन लगाकर जान से मारने की धमकी है। बताया जा रहा है कि संदीप ने रेंज अधिकारी की अवैध वसूली का खुलासा भांडाफोड़ किया था, जिसके बाद बौखलाए अफसर ने संदीप शुक्ला को फोन कर सीधे जान से मारने की धमकी दे डाली। बता दें कि संदीप शुक्ला की पहचान छत्तीसगढ़ के बेबाक और निर्भीक पत्रकार के तौर पर होती है। कई बार देखा गया है कि संदीप शुक्ला के खुलासे के बाद ही सरकार ने संज्ञान लेते हुए अफसरों पर कड़ी कार्रवाई की है।

Read More: Mahakumbh Mela 2025: अब आसानी से महाकुंभ में डुबकी लगाएंगे श्रद्धालु, प्रयागराज जाने के लिए मिलेगी सीधी फ्लाइट, 11 जनवरी से शुरू होगी हवाई सेवा 

बता दें कि धमतरी जिले में इन दिनों वन विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से अवैध वसूली का खुलासा हुआ है। IBC24 की टीम ने इस गोरखधंधे को उजागर किया। बताया जा रहा है कि वन विभाग के चेकपोस्ट पर हर तरह के वाहनों से बिना किसी पावती या रसीद के 20 से 50 रुपए तक की वसूली की जा रही है। खास बात यह है कि ड्राइवरों को भी यह समझ नहीं आता कि उनसे यह रकम क्यों और किस आधार पर ली जा रही है। IBC24 ने अपने गुप्त कैमरे से इस अवैध गतिविधि का वीडियो बनाया है। फुटेज में साफ दिखा कि चेकपोस्ट पर बेधड़क तरीके से वाहन चालकों से पैसे वसूले जा रहे हैं। यह गोरखधंधा केवल पैसे वसूलने तक सीमित नहीं है, बल्कि सरकारी विभाग की छवि पर भी सवाल खड़े करता है।

Read More: Sana Ganguly Accident: सौरव गांगुली की बेटी सना गांगुली की कार को बस ने मारी टक्कर, ड्राइवर चला रहा था गाड़ी

दूसरी ओर बस्तर के युवा और साहसी पत्रकार मुकेश चंद्राकर का शव बीजापुर के चट्टानपारा में एक सड़क ठेकेदार के घर के सेप्टिक टैंक में मिला। उनके माथे पर चोट के गहरे निशान थे, जिससे हत्या का संदेह गहराता है। बताया जा रहा है कि मुकेश का हाल ही में एक सड़क ठेकेदार से विवाद हुआ था। मुकेश के परिवार ने बताया कि वह 1 जनवरी को घर से निकले थे और उसके बाद वापस नहीं लौटे। परिजनों ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की और पूछताछ के दौरान ठेकेदार के घर की तलाशी ली। इसके बाद सेप्टिक टैंक से मुकेश का शव बरामद किया गया।

Read More: Israel-Hamas War: गाजा पट्टी मौत का मंजर, इजरायल के बड़े हवाई हमले से 42 लोगों की मौत 

मुकेश चंद्राकर बस्तर के नक्सल प्रभावित इलाकों में साहसिक रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते थे। उनका यूट्यूब चैनल ‘बस्तर जंक्शन’ पूरे देश में लोकप्रिय था। वह नक्सल मामलों, जनअदालतों और आदिवासी समुदाय से जुड़े मुद्दों को बेबाकी से सामने लाते थे। मुकेश ने न केवल पत्रकारिता में अपनी पहचान बनाई, बल्कि एक डीआरजी जवान की नक्सलियों से सुरक्षित रिहाई में भी अहम भूमिका निभाई। उनकी निडर पत्रकारिता और अद्वितीय रिपोर्टिंग ने उन्हें बस्तर के ग्रामीणों के बीच बेहद लोकप्रिय बनाया था।

Read More: इस महीने जमकर पैसा कमाएंगे ये लोग, मकर संक्रांति से पहले होंगे मालामाल! सूर्य के नक्षत्र परिवर्तन से हर काम में मिलेगी कामयाबी 

FAQ Section: छत्तीसगढ़ में पत्रकारों से जुड़े सवाल

छत्तीसगढ़ में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या क्यों हुई?

मुकेश चंद्राकर की हत्या का मुख्य कारण उनका एक सड़क ठेकेदार के साथ हुआ विवाद बताया जा रहा है। उनका शव ठेकेदार के घर के सेप्टिक टैंक से मिला, जिससे हत्या की आशंका पुख्ता होती है।

संदीप शुक्ला को वन विभाग के अधिकारी ने धमकी क्यों दी?

संदीप शुक्ला ने वन विभाग के अधिकारियों की अवैध वसूली का खुलासा किया था, जिससे बौखलाए अधिकारी ने उन्हें फोन पर जान से मारने की धमकी दी।

IBC24 ने वन विभाग के खिलाफ क्या खुलासा किया?

IBC24 की टीम ने छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में वन विभाग के चेकपोस्ट पर हो रही अवैध वसूली का भंडाफोड़ किया। यहां वाहनों से बिना रसीद के 20 से 50 रुपए तक वसूले जा रहे थे।

मुकेश चंद्राकर का यूट्यूब चैनल किस विषय पर था?

मुकेश चंद्राकर का यूट्यूब चैनल ‘बस्तर जंक्शन’ नक्सल प्रभावित इलाकों, जनअदालतों, और आदिवासी समुदाय के मुद्दों पर आधारित था। उनकी रिपोर्टिंग साहसिक और बेबाक मानी जाती थी।

छत्तीसगढ़ में पत्रकारिता कितनी चुनौतीपूर्ण है?

छत्तीसगढ़ में नक्सल प्रभावित इलाकों और भ्रष्टाचार के खिलाफ रिपोर्टिंग करना बेहद जोखिम भरा है। यहां पत्रकारों को जान से मारने की धमकी और हत्या जैसी गंभीर घटनाओं का सामना करना पड़ता है।

Read More: Mukesh Chandrakar Murder Bastar: मुकेश चंद्राकर की हत्या के बाद से संदिग्ध परिवार फरार.. एयरपोर्ट पर खड़ी मिली कार, हिरासत में लिया गया एक शख्स 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 

 
Flowers