रायपुर: Jasmeet Kaur Award Chhattisgarh Ratna ‘मंजिंले उन्ही को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है…पंखों से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है।’ इस बात को पूरी तरह सच किया है हमारी कोरिया की बेटी जसमीत कौर ने। 31 अक्टूबर 2021 को राज्य स्थापना दिवस महोत्सव अवसर पर अंबिकापुर में जसमीत को छत्तीसगढ़ रत्न से नवाजा गया।
Read More: विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने प्रदेशवासियों को दी दीपावली पर्व की बधाई और शुभकामनाएं
Jasmeet Kaur Award Chhattisgarh Ratna मां महामाया की पावन धरा में जसमीत की प्रतिभा को भी सभी लोगों के द्वारा बहुत सराहा गया। इस दौरान एक से बढ़ कर एक भजनों की प्रस्तुति जसमीत के द्वारा दी गई, जिसे अतिथियों ने भी खूब सराहा तथा बेटी के उज्जवल भविष्य की कामना की।
आपको बता दें कि इस शुभ अवसर पर मिसेज इंडिया 2021 का खिताब जीत चुकी प्रतिमा सिंह ने भी जसमीत का सम्मान किया तथा हर क्षेत्र में छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करने के लिए बहुत शुभकामनाएं तथा आशीर्वाद दिया। जसमीत कौर कोरिया की बेटी जस गीत गायिका अपनी प्रतिभा से बहुत से पुरस्कार जीत चुकी हैं।
Follow us on your favorite platform: