रायपुर: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के बाद कर्मचारियों का संगठन अपनी मांगो को लेकर सक्रिय हो गया है। इनमें संविदा से लेकर अनियमित और दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों के संगठन शामिल हैं। (Daily Wages Employees Regularisation Latest Updates and News) सभी अपनी मांगो के साथ सरकार के दरवाजे तक पहुँच रहे है और पुरजोर तरीके से मांगो को पूरा करने का दबाव बना रहे हैं।
इसी कड़ी में मिशन निमितीकरण के पहले बैठक में सर्व विभागीय दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ की बैठक आहूत की गई थी। इस मीटिंग में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में नियमितीकरण की मांग पर चर्चा हुई। इस बैठक में संगठन के पदाधिकारी, सर्व विभागीय दैनिक वेतन भोगी संघ के प्रदेशाध्यक्ष, छत्तीसगढ़ दैनिक वेतन भोगी संघ के प्रदेश अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।
इस संबंध में संगठन के पदाधिकारियों ने कहा, “नियमितीकरण जटिल है, लेकिन असंभव नहीं है। हमें एकजुट होकर काम करना होगा। हमारी मांगें जायज हैं और हमें अपने अधिकार प्राप्त करने के लिए संघर्ष करना होगा।” (Daily Wages Employees Regularisation Latest Updates and News) बैठक में जिन तीन सूत्रीय मांगो पर चर्चा हुई उनमें एकजुट होकर काम करना, शासन प्रशासन पर दबाव डालने के लिए संघर्ष करना और शासन प्रशासन के साथ समझौता और समाधान निकालना शामिल रहा।