रायपुर: VIP Road Accident छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रफ्तार का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। आए दिन तेज रफ्तार कई लोगों की जिंदगी छिन रही है। बावजूद इसके युवा समझने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। बीती रात भी रायपुर के वीआईपी रोड पर तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से युवक-युवती की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।
VIP Road Accident मिली जानकारी के अनुसार घटना माना थाना क्षेत्र की है, जहां कल देर रात युवक-युवती बाइक पर निकले थे। इसी दौरान वीआईपी रोड स्थित माना PTS चौक के पास बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई, जिससे बाइक सवार युवक-युवती की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक हेलमेट पहना हुआ था, लेकिन बाइक की रफ्तार इतनी तेज थी कि हेलमेट भी जान नहीं बचा पाई।
बता दें कि ये वीआईपी रोड पर ये पहली घटना नहीं है, आए दिन ऐसे हादसे सामने आते रहे हैं। हालांकि पुलिस और प्रशासन की ओर से लगातार बाइक और कार सवारों को स्पीड लिमिट पर चलने की हिदायत दी जाती है, लेकिन युवा हैं कि मानते ही नहीं।